खेल

कप्‍तानी के मामले में धोनी से आगे निकले कोहली, बनाया ये रिकार्ड

अहमदाबाद। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.


कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू जमीन पर ये 22वीं जीत है. कोहली को ये सफलता 29वें टेस्ट मैच में मिली. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर 30 टेस्ट मैच खेली थी, जिसमें से 21 में उसे जीत मिली थी.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर सिर्फ दो मैच हारी है, जबकि 5 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं, धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैच हारी थी और 6 मैच ड्रा रहे थे.

विराट कोहली ने अब तक कुल 59 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है. इनमें से 35 में जीत मिली है, 14 में हार और 10 मैच ड्रा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 27 में जीत और 18 में हार मिली थी. 15 मैच ड्रा रहे थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. अहमदाबाद के मोटेरा में खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट सिर्फ दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया.

अक्षर ने घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए और इस तरह से मैच में 70 रन देकर 11 विकेट हासिल किए. उन्हें मैन ऑफ दे मैच घोषित किया गया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर हो गयी जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है.

भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य था जो उसने दूसरे दिन तीसरे सत्र के पहले घंटे में ही बिना विकेट गंवाये हासिल कर दिया. रोहित शर्मा (नाबाद 25) ने विजयी छक्का लगाया जबकि शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

Share:

Next Post

10 बजे से पहले सोने से बढ़ सकता है Heart Attack का खतरा!

Fri Feb 26 , 2021
बचपन से लेकर अब तक हम यह सुनते आ रहे है कि जल्दी सोना और जल्दी जागना मनुष्य को स्वस्थ धनवान और बुद्धिमान बनाता है। ये जल्दी सोने और जल्दी जागने के लिए बच्चों को प्रेरित करने का एक फॉर्मूला बन गया था। जिस पर हमारे माता-पिता ही नहीं डॉक्टर्स भी अमल करने को बोलते […]