इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रगति विहार के हर घर की नपती करेगा निगम

  • और पंगा लो प्रशासन से … गेट तोड़े तो इंटरविनर बनकर अदालत जा पहुंचे रहवासी
  • सबसे पहले 1 मार्च को रहवासी संघ के अध्यक्ष का घर नपेगा

इंदौर। सुरेन्द्र संघवी के निवास वाली प्रगति विहार के गेट तोड़े जाने के बाद अब निगम द्वारा इस कॉलोनी के हर घर की नपती की जाएगी। निगम द्वारा कल नोटिस जारी कर हाईकोर्ट में पिछले प्रकरण के क्रम में प्रगति विहार के भवनों की नपती का नोटिस जारी किया है।
बिचौली मर्दाना स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में पिछले दिनों निगम द्वारा प्रवेश द्वारों पर लगाए गए गतिरोधों को हटाते हुए बनाए गए गेट तोड़ दिए गए थे। दरअसल इस विषय में अधिवक्ता छाबड़ा द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि प्रगति विहार कॉलोनी ने दूसरी ओर जाने के रास्ते गेट लगाकर बंद कर दिए हैं। अदालत में सुनवाई के दौरान निगम प्रशासन ने उक्त गेट तोड़ दिए थे। इसके खिलाफ प्रगति विहार रहवासी संघ द्वारा याचिका में इंटरविनर बनकर बताया गया था कि जिस मार्ग पर कॉलोनी द्वारा गेट लगाए गए थे वह शासन की न होकर निजी भूस्वामियों की जमीन है और यह मार्ग भी निजी है, इसलिए उक्त मार्ग पर लगाए गए गेट निजी संपत्ति की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इस पर हाईकोर्ट ने प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे। उक्त याचिका का ही हवाला देते हुए कल नगर निगम द्वारा पूरे प्रगति विहार के भवनों की नपती के नोटिस जारी किए गए।
याचिका में इंटरविनर बनने वाले प्रगति विहार रहवासी संघ के अध्यक्ष ओपी गोयल का घर सबसे पहले 1 मार्च को नपेगा। निगम प्रशासन द्वारा कल जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरण क्रमांक डब्ल्यूपी/13092/2020 में प्रस्तुत निर्देशन के क्रम में प्रगति विहार के भवनों की नपती की जाएगी और इस आदेश के परिपालन में उक्त नपती नगर निगम एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की संयुक्त टीम द्वारा 1 मार्च को की जाएगी। नोटिस में हिदायत दी गई कि नपती के दौरान भवन स्वामी स्वयं मौके पर उपस्थित रहें। निगम द्वारा पहला नोटिस रहवासी संघ के अध्यक्ष को ही दिया गया है और इस नोटिस में ही लिखा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रगति विहार के सभी भवनों की नपती की जाएगी, यानी अब अन्य रहवासियों को भी प्रशासन का कहर झेलना पड़ेगा।
स्वयं के आवास के आधार पर नक्शे पास हुए हैं प्रगति विहार में
प्रगति विहार कॉलोनी का कोई नक्शा कॉलोनाइजर द्वारा स्वीकृत नहीं कराया गया। उक्त कॉलोनी में कृषि भूमि पर स्वयं के आवास के आधार पर पृथक-पृथक नक्शे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा स्वीकृत किए गए और उसके बाद नगर निगम से नक्शे स्वीकृत कराकर रहवासियों द्वारा भवन बनाए गए। हालांकि सभी भवन बड़े-बड़े भूखंडों पर बने हैं, इसलिए यहां पर अवैध निर्माण की गुंजाइश कम ही है।


Share:

Next Post

कप्‍तानी के मामले में धोनी से आगे निकले कोहली, बनाया ये रिकार्ड

Fri Feb 26 , 2021
अहमदाबाद। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू जमीन पर ये 22वीं […]