देश

कोलकाता के बाजार में लगी आग, कई दुकानें खाक

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना बुधवार रात बागुइहाटी के पुरातन बाजार की है। यहां रात सात बजे के करीब आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी है यह भी पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग की 07 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। रात 8:45 बजे खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी है। हालांकि इसे काबू नहीं किया जा सका है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी एक दुकान में आग लगी थी जो धीरे-धीरे पूरे बाजार में फैल गई है। प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर तृणमूल सांसद डोला सेन पहुंची हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी कोलकाता की एक बस्ती इलाके में आग लगी थी जिसमें कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थीं।

Share:

Next Post

अब्दुल्ला ने कहा, ''उन्हें लगता में उनके आगे सिर झुकाउंगा, सिर्फ अल्लाह के आगे सिर झुकेगा

Wed Dec 23 , 2020
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि वह किसी के आगे नहीं झुकेंगे. जिला विकास परिषद चुनाव परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद उन्होंने नेकां मुख्यालय ‘नवा-ए-सुबह’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को […]