इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

कोविशिल्ड ही ज्यादा मिली, कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा, 16 ड्राइव इन सेंटर पर भी होगा वैक्सीनेशन

 

  • 84 हजार से ज्यादा वैक्सीन आज 348 केन्द्रों पर लगाएंगे

इन्दौर।दो दिन तक वैक्सीन के अभाव में बहुत कम डोज लगाए जा सके, मगर आज 84 हजार 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाना है, जिसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 348 केन्द्र बनाए गए हैं और 16 ड्राइव इन सेंटरों पर भी आज वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशिल्ड के ही अधिक डोज मिले हैं और कोवैक्सीन सिर्फ दूसरा डोज लगाने वालों को ही दी जा रही है। हाईरिस्क झोन के लिए भी 22 और 14 वर्क प्लेस सेंटर बनाए गए हैं।
इंदौर में वैक्सीन का टोटा पडऩे केचलते दो दिन तक अभियान ठंडा ही रहा और मात्र 32 हजार वैक्सीन ही लग सके। अन्यथा दो दिन मेंसवा से डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगा दी जाती। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज 84300 वैक्सीन डोज लगानेकालक्ष्य रखा है, जिसमें 18 से 44साल तक की उम्र वालोंको 62 हजार 700, 16 ड्राइव इन सेंटरों पर 8800, वर्क प्लेस पर 4350 और हाईरिस्क में चिन्हित किए गए लोगों के लिए 22 केन्द्रों पर 8450 वैक्सीन डोज लगाए जाएंगे। ज्यादातर कोविशिल्ड के ही डोज मिले हैं। लिहाजा कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है। आज 102 शहरीकेन्द्र 18+ लोगों के लिए बनाए गए हैं, तो 14 वर्क प्लेस सेंटर के अलावा 15 शहरी केन्द्र 45+ वालों के कोवैक्सीन के और 36 कोविशिल्ड के रहेंगे। 143 ग्रामीणों पर 18+ को वैक्सीन लगेगी।


Share:

Next Post

Samsung Galaxy M32 फोन की लांचिग का खुलासा, जबरदस्‍त फीचर्स के साथ इस दिन देगा भारत में दस्‍तक

Mon Jun 14 , 2021
दिग्‍गज टेक‍ कंपनी सैमसंग के M Series का नया Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 21 दजून को भारत (India) में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है कि 21 जून को दोपहर 12 बजे Samsung Galaxy M32 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं Samsung Galaxy M32 की बिक्री अमेजन इंडिया से […]