बड़ी खबर

Kullu: पतलीकुहल वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची उठ रहीं लपटें

कुल्लू (Kullu)। कुल्लू (Kullu) के पतलीकुहल वन क्षेत्र (Patlikuhal forest area) में भीषण आग (massive fire broke out) लग गई है। एजेंसी ने आग लगने का वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं।


पतलीकूहल वन क्षेत्र में हिमाचल के कुल्लू में आता है। वहां आज तड़के भीषण आग लग गई है। आग से वन क्षेत्र में धू-धूकर जल (Smoke and water in the forest area due to fire) रही है। वीडियो में वन क्षेत्र में लगी आग को देखा जा सकता है। इस आग से जान-माल का कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

आग लगने से करोड़ों रुपये की वन संपदा नष्ट हो गई. वहीं, जंगल में लगी आग की वजह से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है. जंगल में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अब आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जंगल में लगी आग की भीषण लपटे देखी जा सकती है. इस आग की वजह से जंगल पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं, आग लगने से आसपास की हवा भी प्रदूषित हो गई है।

Share:

Next Post

गणपति घाट हादसा: 5 महीने पहले पत्नी की सिंगापुर में डूबने से हुई थी मौत, पति आग में जिंदा जला

Tue Dec 26 , 2023
इंदौर। धार (Dhar) जिले के धामनोद में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत (Death) हो गई। घाट उतर रहे एक ट्रॉले का ब्रेक फेल (Break Fail) होने से वह बेकाबू हो गया और दूसरी लेन में पहुंच गया। ट्रॉले ने एक के बाद एक 6 वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद इन वाहनों […]