देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP में निकाय चुनाव में कूंदा बार एसोसिएशन, मांगे टिकट

ग्वालियर ! मध्‍यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections in Madhya Pradesh) का बिगुल बच गया है। ऐसे में भला वकील भी पीछे क्‍यों रहे। अब ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (Gwalior High Court Bar Association) ने मध्य प्रदेश स्थानीय निकाय के चुनाव में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और अधिवक्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की ओर से 4-5 फीसदी टिकट देने की मांग रखी है।
बता दें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एमपी निकाय चुनाव में वकीलों को पर्याप्त संख्या में बीजेपी की ओर से टिकट देने की मांग रखी है. इसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी को पत्र लिखा है. इसमें अधिवक्ताओं को पर्याप्त संख्या में टिकट देने की मांग रखी गई है।



पत्र में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही अपील की थी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग जैसे चिकित्सक और अधिवक्ताओं को चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए। बार एसोसिएशन का कहना है कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य अधिवक्ताओं के संगठन में करीब छह हजार अधिवक्ता काम करते हैं। उनका सीधा जनता से जुड़ाव है और वे अपने क्षेत्र में समाजसेवा के कारण लोकप्रिय भी हैं। ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे।

वहीं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने ग्वालियर महापौर पद के लिए आभा मिश्रा और संगीता जोशी के नाम भी सुझाए हैं। वहीं बार एसोसिएशन के सदस्य एवं एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य धर्मेंद्र नायक और अनूप शिवहरे सहित शिवेंद्र यादव राजेंद्र शर्मा और जिला पंचायत में विष्णु शिवहरे को पार्टी का टिकट देने की मांग की है। उन्हें उम्मीद है कि इस पर पार्टी नेतृत्व गंभीरतापूर्वक विचार करेगा और अधिवक्ताओं को चुनाव में शिरकत करने का मौका देगा।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी का कहना है कि खुद शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था कि जो बुद्धिजीवी वर्ग है जिसमें वकील, डॉक्टर सहित अलग-अलग वर्ग के लोग हैं, उन्हें निकाय के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ओर नेतृत्व करना चाहिए। यह बात सही है कि अगर नगरीय निकाय चुनाव में ऐसे लोग आएंगे तो समाज और विकास को एक अच्छी गति और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नियम जाने वाला व्यक्ति नगरीय प्रशासन में आएगा तो निश्चित ही प्रशासन का जो स्तर है वह ऊंचा उठेगा।

Share:

Next Post

आधे मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश

Sun Jun 12 , 2022
खंडवा में 2 घंटे में 3 इंच बारिश…. रविवार। मप्र में प्री-मानसून (pre-monsoon) की जोरदार दस्तक हुई। शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का क्रम ढाई से तीन घंटे तक चला, जिससे आधा मध्यप्रदेश तरबतर हो गया। सर्वाधिक बारिश खंडवा में हुई। यहां 2 घंटे में 80 मिमी बारिश हो गई, वहीं इंदौर में 2 […]