देश मध्‍यप्रदेश

लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति : शिवराज

– मुख्यमंत्री ने की गोपालपुर को तहसील बनाने की घोषणा
– 52 करोड़ से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन और लोकार्पण

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) भारतीय राजनीति (Indian Politics) में एक सामाजिक क्रांति (social revolution) है, जो बहनों की जिंदगी बदलने के साथ ही विकास के हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को आगे ले जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में सरकार चलाई है। “मैं भांजे-भांजियों का मामा होने के नाते स्वाभाविक रूप से बहनों का भाई हूँ और हमेशा बहनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य करता रहता हूँ। बहनों को जरूरत पर निकट संबंधी सौ-दो सौ रुपए देने के लिए बहाने बनाते हैं, बहनों को बच्चों के सामने मजबूर होते देखा है। लाड़ली बहना योजना बनाने के पीछे मेरा मकसद बहनों को घर, परिवार और समाज में मजबूत करना है।”


मुख्यमंत्री चौहान रविवार को विकास पर्व के तहत सीहोर जिले की भेरूंदा तहसील के ग्राम गोपालपुर में जनदर्शन के बाद एक बड़ी जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गोपालपुर टप्पा से जुड़े पटवारी हल्के और गाँव को मिलाकर गोपालपुर को तहसील बनाने, लगभग दो दर्जन ग्रामीण मार्गो की लंबाई बढ़ाने, गोपालपुर के मजरे टोलों में विद्युत क्षमता के विस्तार और नई गौ-शालाओं के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने गोपालपुर में 50 करोड़ 36 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि- पूजन और एक करोड़ 69 लाख की लागत से बने नवीन विद्युत उपकेन्द्र गोपालपुर का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के ये 1000 रुपये नहीं बहनों के स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। फिर से पोर्टल खोल दिया गया है, जिससे 21 साल उम्र और ट्रेक्टर वाले परिवारों की बहनें भी योजना में शामिल हो सकें। आज उनकी सवा करोड़ बहनें हैं, उनके जीवन में इससे ज्यादा संतुष्टि कुछ भी नहीं हो सकती। अभी बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये देने में साल भर में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेकिन बहनें चिंता न करें, उनका भाई खजाने में पैसा आते ही बहनों की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये करके ही दम लेगा। बहनों को गरीब नहीं रहने देंगे। बहनों को स्व-सहायता समूह से जोड़कर विभिन्न कामों में लगाकर उनकी मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी जितनी भी योजनाएँ हैं वे गरीब, महिला, वंचित और किसानों के आंसू पोंछकर उन्हें खुशहाल बनाने के लिए हैं। वे लोगों के जीवन में खुशहाली ला पाएं तो ही जीवन को सार्थक समझेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो विकास दिख रहा है वह पिछली सरकारों के 50 साल में भी नहीं हुआ। सड़कें हों, स्वास्थ्य हो, खेतों और घर के लिए पानी हो, शिक्षा हो, हर क्षेत्र में सरकार ने उपलब्धि अर्जित की है। आज किसान पहले से अधिक सशक्त हुआ है। हमने जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को लोन दिया है, तो पिछली सरकार की गलत नीतियों से डिफाल्टर हुए किसानों का 2200 करोड़ का ब्याज भी हमारी सरकार ने भरा है। प्रधानमंत्री किसानों को हर साल 6 हजार देते हैं और अब उनकी सरकार भी 6 हजार रूपये देगी, जिससे किसान के खाते में अब हर साल 12 हजार रुपये आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता की चिन्ता करना हमारा परम कर्त्तव्य है और इसलिए कलेक्टर-कमिश्नर को मैंने निर्देश दिए हैं, गौशालाएँ फटाफट कंप्लीट करो। जहाँ जगह है, वहाँ गौशालाएँ और बनाएंगे। उनके लिए पैसे की कमी नहीं आने दूँगा। हमारी कोशिश रहेगी कि गौमाता गौशाला में जाएं और वहाँ उनकी पूरी देख-रेख हो।

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे बस प़ढाई करें, फीस की चिंता न करें। उन्होंने हाल ही में मेधावी विद्यार्थियो को दी गई लैपटाप की 25 हजार राशि का उल्लेख भी किया। युवाओं से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का लाभ लेने की अपील की। मुख्यमंत्री ने हायर सेकंडरी परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले आठ स्कूल के लिए साउंड सिस्टम सहित स्मार्ट बोर्ड प्रदान किये। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया। सभा को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया।

गोपालपुर में जनदर्शन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, ग्रामवासियों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को सीहोर जिले के ग्राम गोपालपुर में जन-जन ने पलक-पांवड़े बिछाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां विकास पर्व के अंतर्गत जन दर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री का आरती उतार, फूल माला पहना और शॉल-श्रीफल, साफा भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री चौहान का रोड-शो हेलीपेड से प्रारंभ हुआ। जन-दर्शन में भेरूंदा की लगभग 30 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। विभिन्न संस्थाओं ने ढोल ढमाकों, नृत्य मंडलियों के साथ विकास रोड शो सहभागिता की।

रोड शो में लाड़ली बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। लाड़ली बहनों ने अपने भाई मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधकर स्नेह का विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छोटी-छोटी बेटियों और बच्चों को दुलार किया और जन-समूह पर फूल की पंखड़ियों की बारिश कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद रमाकांत भार्गव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का पंचायत प्रतिनिधियों, कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों, नर्सेस, स्वच्छतागृही संगठन, मुस्लिम समाज सहित विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों, सरपंच-संघ, व्यापारी-संघों, शिक्षक-संघ, संविदा कर्मियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-संघ, रोजगार सहायक-संघ, लाड़ली बहना सेना सहित विभिन्न संगठन ने स्वागत किया।

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Jul 24 , 2023
अधिमास श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी, सोमवार, 24 जुलाई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अपना जिद्दी रवैया छोडऩा होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ […]