उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लाड़ली बहना योजना के पंजीयनों की हर रोज होगी मानिटरिंग

  • सारी प्रशासनिक मशीनरी झोंकी
  • योजना को लेकर समीक्षा, तंग बस्तियों में लगेंगे शिविर

उज्जैन। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर पूरी प्रशासनिक मशीनरी झोंक दी गई है। एक ओर जहां जिला प्रशासन मुस्तैद है, वहीं कल निगमायुक्त ने अफसरों की बैठक ली और समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक योजना के तहत हितग्राहियों का शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाए और तंग बस्तियंो में फिर शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन जमा किए जाएं। पंजीयन कार्यों की हर रोज शाम 6 बजे मानिटरिंग आला अधिकारी करेंगे। शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर नगर निगम और प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्तर पर इसके लिए पंजीयन के काम शुरू किए गए हैं, वहीं निगम का अमला भी पिछले कई दिनों से झोनलों पर केवाईसी अपडेट से लेकर फार्म जमा करने में जुटा हुआ है। जिन तंग बस्तियों में लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, वहां शिविर लगाकर उनके केवाईसी अपडेट से लेकर फार्म जमा करवाए जाएं।


पोर्टल ही काम नहीं कर रहा…पंजीयन कैसे हो
शासन की योजना की सबसे बड़ी बाधा वह पोर्टल बना हुआ है, जिस पर योजना के हितग्राहियों का पंजीयन किया जाना है। घंटों अधिकारी बैठे रहते हैं और बहनें गर्मियों में पसीना बहाती हैं, लेकिन उनका पंजीयन ही नहीं हो पाता।

Share:

Next Post

छुट्टी के बावजूद आज और कल खुला रहेगा RTO

Sat Apr 8 , 2023
टैक्स, परमिट, फिटनेस से जुड़े अटके मामलों का होगा समाधान उज्जैन। अगले दो दिन प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों की छुट्टी है, लेकिन इस दिनों में भी प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिस खुले रहेंगे। इसे लेकर परिवहन मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि कुछ समय पहले लागू […]