विदेश

ह्यूरोन झील : US ने एक और संदिग्ध वस्तु को मार गिराया

ओटावा/वाशिंगटन (Ottawa/Washington)। आसमान में संदिग्ध वस्तुओं और गुब्बारों (Suspicious objects and balloons in the sky) के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी सेना (American Army) ने अमेरिका-कनाडा सीमा के पास ह्यूरोन झील (Huron Lake) के ऊपर उड़ने वाली एक वस्तु को मार गिराया है। अधिकारियों ने कहा कि इस महीने इस तरह का यह चौथा मामला है।

एजेंसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने संदिग्ध वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया क्योंकि यह मिशिगन के ऊपरी प्रायद्वीप और यूएस-कनाडा सीमा पर ह्यूरोन झील के पास से गुजर रहा था।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य लड़ाकू विमानों ने रविवार को ह्यूरोन झील के पास एक अष्टकोणीय वस्तु को मार गिराया है, जिसमें तार लटके हुए थे लेकिन कोई पेलोड नहीं था। यह सैन्य खतरा पैदा नहीं कर सकता है या निगरानी क्षमता नहीं रखता है, लेकिन संभावित रूप से घरेलू हवाई यातायात में हस्तक्षेप कर सकता था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस महीने इस तरह की चौथी वस्तु को मार गिराया गया है।


उन्होंने बताया कि उत्तर अमेरिकी सुरक्षा बल हवाई खतरों के लिए हाई अलर्ट पर हैं। पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि सेना ने वस्तु को मार गिराया है, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या यह बड़े सफेद चीनी गुब्बारे जैसा दिखता है जिसे इस महीने की शुरुआत में मार गिराया गया था।

मिशिगन में जहां घटना हुई थी उस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी प्रतिनिधि एलिसा स्लोटकिन ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना और नेशनल गार्ड के पायलटों ने वस्तु को मार गिराया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, इस मिशन को अंजाम देने वाले सभी लोगों ने शानदार काम किया। वहीं, कनाडाई जांचकर्ता शनिवार को कनाडा के यूकोन क्षेत्र में एक अमेरिकी जेट द्वारा मार गिराए गए एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के मलबे की खोज कर रहे हैं।

मिशिगन झील के हवाई क्षेत्र में लगाया गया अस्थायी उड़ान प्रतिबंध हटाया
उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के संचालन के दौरान क्षेत्र में हवाई यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशिगन झील के ऊपर लगाया गया अस्थायी उड़ान प्रतिबंध हटा लिया गया है। NORAD ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है।

NORAD की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (US Federal Aviation Administration) के सहयोग से उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने मिशिगन झील के हवाई क्षेत्र में अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाया था। यह प्रतिबंध 12 फरवरी को लगभग 12 PM ईएसटी (स्थानीय समयानुसार) पर लगाया गया था। इसका मकसद उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के संचालन के दौरान इस क्षेत्र में हवाई यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। लेकिन अब अस्थायी उड़ान प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की ओर से रविवार को जारी एक नोटिस के अनुसार, इससे पहले मिशिगन झील के ऊपर हवाई क्षेत्र को राष्ट्रीय रक्षा कारणों से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। नोटिस में कहा गया है कि हवाई क्षेत्र को ‘राष्ट्रीय रक्षा’ कारणों से प्रतिबंधित किया जा रहा है। हालांकि, पेंटागन या एफएए की ओर से इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। अमेरिकी विमान द्वारा एक चीनी जासूसी गुब्बारे और दो अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं को मार गिराए जाने के बाद हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था।

एजेंसी ने बताया कि एफएए घोषणा में कहा गया है कि निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहने वाले पायलटों को रोका जा सकता है, हिरासत में लिया जा सकता है और कानून प्रवर्तन या सुरक्षा कर्मियों द्वारा पूछताछ की जा सकती है। एफएए ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे पायलटों का हवा में घातक बल से सामना हो सकता है।

Share:

Next Post

भारतीय सेना के डॉक्टर ने बनाया फिक्सेटर, तुर्किये-सीरिया में हो रहा इस्तेमाल

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सेना के एक डॉक्टर (Indian army doctor) ने हाथ की हड्डी टूटने पर उसके इलाज (treatment for broken arm) के लिए एक बाहरी फिक्सेटर (external fixator) विकसित किया है जिसका उपयोग तुर्किये और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद (Helping earthquake victims in Turkey and Syria) के लिए किया जा […]