उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हरियाली अमावस्या पर लगाए लाखों पौधे

  • शहर को हरा भरा रखने के लिए संस्थाओं और संगठनों ने किया पौधारोपण-संरक्षण की शपथ ली

उज्जैन। हरियाली अमावस्या के अवसर पर कल शहर में पौधारोपण किया गया और लाखों पौधे रोपे गए। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली गई। छात्रों में पौधारोपण को लेकर उल्लास रहा। 2 स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने किया

  • पौधारोपण-राजेंद्र सूरि जैन शोध संस्थान में हरियाली अमावस्या के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त पारस जैन की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा एवं उपाध्यक्ष राज्य संघ प्रकाश चित्तौड़ा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शोध संस्थान के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक सदाशिव वर्मा , राज्य संगठन आयुक्त स्काउट डॉ सुरेश पाठक आदि उपस्थित रहे।
  • वेदनगर में पौधारोपण-हरियाली अमावस्या पर वेदनगर बी सेक्टर विकास समिति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा डॉ. विमल गर्ग, डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, शंकर जोशी की उपस्थिति में पौधारोपण तिलक उद्यान वेदनगर में किया गया। सुनील गुप्ता, विनोद काबरा, प्रहलाद वर्मा एवं अन्य रहवासी उपस्थित थे।
  • सोमवती अमावस्या पर रामघाट पर हुआ भंडारा – सोमवती अमावस्या के अवसर पर क्षिप्रा तट स्थित रामघाट पर भंडारे का आयोजन दादा भाई भागवत पारमार्थिक सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक कष्णवल्लभ भागवत, विजय जायसवाल, मनमोहन तिवारी, ओमप्रकाश काका, शैलेन्द्र शर्मा, राम भागवत, अशोकसिंह गेहलोत, कैलाश बरडिय़ा, हुकमचंद मीणा, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, मंगेश जायसवाल, मुकेश राव सहित अन्य मौजूद रहे। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई गई।

  • पुरुषोत्तम सागर पर हरियाली महोत्सव मनाया –सप्तसागरों मे से एक पुरुषोत्तम सागर पर अशोक सिंह गहलोत मित्र मंडली द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सोनू गहलोत, जगदीश चंद्र चौरसिया ने पौधारोपण किया। पुरुषोत्तम सागर पर हरियाली अमावस्या पर केसरिया ध्वजारोहण भी किया व पवित्र अधिकमास को लेकर पूजा स्थल घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता बुद्धसिंह सेंगर, तेजबहादुर सिंह शक्तावत, प्रदीप पांचाल, विशाल पांचाल, राजकुमार घावरी, वरिष्ठ समाजसेवी भंवर सिंह उस्ताद, युवा मोर्चा के नेता विक्रम ठाकुर, संतोष सिंह चौहान, सावन श्रीवास्तव, सज्जन सिंह चौहान उपस्थित रहे।
  • हरियाली अमावस्या पर अभिभाषकों ने पौधे लगाए-कोर्ट परिसर में हरियाली अमावस्या की शाम अभिभाषक ठाकुर हरदयालसिंह, दिनेशचन्द्र पंड्या, प्रेम जोशी, कुंवर कर्णसिंह, महिपालसिंह बैस, धीरेंद्रसिंह ठाकुर, अजयसिंह भाटिया, मुकेश उपाध्याय, दीपकसिंह चुंडावत, लखन उपाध्याय, देवेंद्र श्रीवास्तव, निलेश नायक, लोकेंद्रसिंह भदौरिया, राधे राजपूत, अविनाश मीणा, हरिओम राजपूत आदि ने हमेशा की तरह अशोक के कई पौधे कोर्ट परिसर में लगाए।
  • पालकी उद्यान चामुंडा माता पर रौपे खुशबूदार पौधे-हरि अध्यात्म सनातन संस्था द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर पालकी उद्यान चामुंडा माता पर खुशबूदार पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही बेलपत्र, वटवृक्ष, नीम, पीपल, तुलसी एवं अन्य औषधि युक्त विभिन्न प्रकार के फलों के करीब 2 हजार पौधे नगर निगम एवं पर्यावरण प्रेमी नागरिकों को प्रदान किये गये।
  • माता भगवती देवी वन की स्थापना-हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला के समीप माता भगवती वन की स्थापना की गई, जहां अखिल गायत्री परिवार उज्जैन की पहल पर अनेक सामाजिक संगठनों के सहयोग से 1400 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
  • अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र में रौपे 150 पौधे लगाए – अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र देवास रोड में श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम के उमेश नाथ महाराज की मौजूदगी में अवंतिका उद्योग कल्याण संघ एवं रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत 150 पौधों का रोपण किया गया। अवंतिका उद्योग कल्याण संघ के सचिव ओमप्रकाश मोहने ने बताया कि इस मौके पर नीलम इंडस्ट्री की डायरेक्टर आरती योगेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर शर्मा परिवार द्वारा पौधारोपण कर संतश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
  • विजयाराजे स्कूल में छात्राओं ने किया पौधारोपण-शा. कन्या उमावि विजयाराजे स्कूल में स्कूल चलें हम अभियान का आयोजन किया। इस दौरान छात्राओं के साथ पौधारोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ओम जैन, सुनील चावंड, सनत कुमार व्यास, सुनीता मिश्रा, सुरेश व्यास तथा सुभाष सुनिया द्वारा किया गया।
  • नारायणा धाम से निकली परिक्रमा यात्रा-हरियाली अमावस्या के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्र स्थली नारायणा धाम से स्वर्ण गिरि पर्वत परिक्रमा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जनों ने रास्ते में पढऩे वाले कई गांव में पौधारोपण किया। यात्रा में प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम, ईश्वर शर्मा, विक्रम शर्मा, विजय बना, प्रेम नारायण गुरु, प्रदुमन काले आदि शामिल हुए।

 

Share:

Next Post

दूसरे सोमवार को 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Tue Jul 18 , 2023
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के पहले दिन से ही मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा सावन-भादौ मास में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चलित भस्मारती में प्रवेश दिया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार पर 4 लाख लोगों ने दर्शन किए, वहीं चलित भस्मार्ती के 50 हजार लोगों को दर्शन कराए गए। श्रावण […]