बड़ी खबर

12वीं बार राजद सुप्रीमो बनने के लिए लालू यादव ने दाखिल किया नामांकन


पटना । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए (For National President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया (Files Nomination) । हालांकि, यह सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया है, लालू ही एक बार फिर से आरजेडी के अध्यक्ष  बनेंगे। वह 12वीं बार पार्टी के सुप्रीमो बनेंगे। हालांकि, अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी।


आरजेडी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया दिल्ली में चल रही है, जिसके चलते लालू भी दिल्ली में ही हैं। यहां बिट्ठल भाई पटेल भवन में इससे जुड़ा एक कार्यक्रम होगा। शाम को 5 बजे वैध उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी। पहली बार दिल्ली में आरजेडी के प्रमुख का नामांकन भरा जा रहा है। 5 जुलाई, 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गई थी।

अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय परिषद से जुड़े बड़े नेता भी दिल्ली में हैं। पहले आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 2 साल के लिए होता था, इसके बाद यह अवधि 3 साल कर दी गई थी। 10 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव होगा।

आरजेडी को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उधर, 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में हैं। वह यहां लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में वह सोनिया गांधी से भी मिले थे। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के चलते 2024 के चुनाव की रणनीति को लेकर बातचीत नहीं हो सकी।

पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है। बुधवार को ही कोर्ट ने इलाज के लिए उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी है। उनकी खराब तबीयत को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की जिम्मेदारी अपने बेटे तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। हालांकि, अब पार्टी अध्यक्ष के लिए नामांकन भरकर उन्होंने इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Share:

Next Post

कैसे ध्वस्त हुआ आतंक का किला, PFI पर प्रतिबंध में है किसका दिमाग? जानें पूरा प्लान

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली: देश में आतंकवाद और कट्टरता को बढ़ावा देने वाले इस्लामिक संगठन PFI को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. मोदी सरकार ने PFI से जुड़े 8 अन्य संगठनों पर भी बैन लगा दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि इस संगठन […]