उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

घाटों पर दीये लगा दिए, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्नान हुआ मुश्किल

उज्जैन। आज महाशिवरात्रि के मौके पर 21 लाख दीपक शिप्रा के विभिन्न घाटों सहित अन्य स्थानों पर जलाकर रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए घाटों पर कल से ही लाखों दीपक सजा दिए गए हैं और श्रद्धालुओं को यहां स्नान नहीं करने दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पर्व स्नान के लिए रामघाट सहित अन्य घाटों पर पहुँचे तो उन्हें वहाँ से वापस कर दिया गया। ऐसे में श्रद्धालु बिना स्नान के ही वापस लौट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शिप्रा के घाटों पर पिछले दो दिनों से दीपक जमाने का काम चल रहा है और इस दौरान यहाँ श्रद्धालुओं का स्नान प्रतिबंधित किया गया है। केवल यहाँ दीपक सजाने और जलाने वालों को ही जाने की परमिशन दी गई है।


बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहाँ शिप्रा नदी में स्नान करने की आस लेकर आए थे लेकिन उन्हें बगैर स्नान के ही वापस लौटाया जा रहा है जिससे वे मायूस वापस लौट रहे हैं, जबकि प्रशासन को पर्व स्नान को देखते हुए शिप्रा नदी के कुछ घाटों को श्रद्धालुओं के स्नान के लिए खाली रखा जाना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंहघाट सहित भूखी माता घाट आदि स्थानों पर दीपक सजा कर स्नान को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया।

Share:

Next Post

सीहोर से घबराई भीड़ उज्ज्ैन में आ गई, कल शाम को फैली अव्यवस्था

Sat Feb 18 , 2023
इंदौर रोड हुआ जाम-चारधाम मंदिर रोड, जयसिंहपुरा, हरिफाटक ब्रिज, महाकाल क्षेत्र में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था रात में हजारों लोग वापस भी लौटे उज्जैन। सीहोर में रूद्राक्ष लेने गई भीड़ वहां भगदड़ मचने के बाद उज्जैन की ओर पलट गई तथा यहाँ कल शाम को बाहर से करीब दो-ढाई लाख लोग आ गए […]