उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सीहोर से घबराई भीड़ उज्ज्ैन में आ गई, कल शाम को फैली अव्यवस्था

  • इंदौर रोड हुआ जाम-चारधाम मंदिर रोड, जयसिंहपुरा, हरिफाटक ब्रिज, महाकाल क्षेत्र में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था
  • रात में हजारों लोग वापस भी लौटे

उज्जैन। सीहोर में रूद्राक्ष लेने गई भीड़ वहां भगदड़ मचने के बाद उज्जैन की ओर पलट गई तथा यहाँ कल शाम को बाहर से करीब दो-ढाई लाख लोग आ गए थे और किसी धर्मशाला में रुकने की जगह नहीं बची। अधिक भीड़ होने पर बड़ी संख्या लोग शिखर दर्शन कर ही लौट गए। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में अभिमंत्रित रूद्राक्ष बाँटें जाने की सूचना के बाद मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देशभर के लोग वहाँ पहुंच गए और 10-10 किलोमीटर लंबा जाम भोपाल हाईवे पर लग गया और रूद्राक्ष वितरण के दौरान वहाँ भगदड़ मच गई और दो महिलाओं की मौत हो गई और बिछुड़ गए।



इस घटना के बाद लाखों लोग वहां से लौट गए और करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ उज्जैन पहुँच गई। इतनी अधिक भीड़ आने के बाद शहर की होटल, लॉजें और धर्मशालाएँ फुल हो गई और लोगों को ठहरने तक की जगह नहीं मिली। इस भीड़ के कारण कल दिनभर चारधाम मंदिर रोड, जयसिंहपुरा, हरिफाटक ब्रिज, महाकाल क्षेत्र में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था और इंदौर रोड पर जाम के हालात बन गए थे। यही हालात देवास रोड के भी बने रहे। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ महाकाल मंदिर पहुँच गई लेकिन वहां दर्शन नहीं मिलने के बाद कई लोग शिखर दर्शन कर वापस लौट गए। जिन लोगों को जगह मिल गई वे यहीं रुक गए और आज सुबह से भी महाकाल में बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है। कल शाम फैली अव्यवस्था को पुलिस प्रशासन को संभलना मुश्किल हो गया था और ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले सिंहस्थ में शहर के क्या होंगे।

Share:

Next Post

कल मंत्रियों को आइना दिखाएंगे शिवराज

Sat Feb 18 , 2023
वन-टू-वन करेंगे चर्चा, होगा बड़ा फैसला मंत्रियों को अचानक भोपाल बुलाने पर सत्ता और संगठन में सस्पेंस बरकरार रवीन्द्र जैन, भोपाल। लंबे समय बाद मप्र की राजनीति में ऐसा सस्पेंस नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को रविवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक राजधानी भोपाल […]