इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भू-माफिया निकूल कपासिया गिरफ्तार

महालक्ष्मी नगर में किराए के मकान में काटी फरारी
इंदौर। भू-माफिया (Land Mafia) चंपू अजमेरा (Champu Ajmera) और हैप्पी धवन (Happy Dhawan) के करीबी निकूल कपासिया (Nikool Kapasia) को कल बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) के एक मकान से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। यहां वह किराए से रह रहा था। प्लॉटों की धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में वह पिछले दो साल से फरारी काट रहा था।


थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि कल मुखबिर से खबर मिली थी कि भू-माफिया निकूल पिता प्रवीणचंद्र कपासिया महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) में एक किराए के फ्लैट में रह रहा है। इस पर बाणगंगा थाने के उपनिरीक्षक एसएल भंवर ने टीम के साथ दबिश दी और भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी भंवर ने बताया कि भू-माफिया कपासिया वर्ष 2020 से 4 अपराधों में फरार था। इसके खिलाफ प्लाट की धोखाधड़ी के 4 मामले पंजीबद्ध हैं। एक मामले में इस पर इनाम भी घोषित था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन के लिए काम करता था। कालिंदी गोल्ड सिटी में 2014-15 में उसने रमेश जोशी निवासी वीणा नगर, संजय देरकर तथा एरोड्रम क्षेत्र के कमलेश जैन व एक अन्य से लाखों रुपए लेकर प्लाट देने का वादा किया था और बाद में प्लाट भी नहीं दिए और न ही रुपए लौटाए। बताया जा रहा है कि उक्त भू-माफिया ने रमेश डोसी से 10 लाख, दरेकर से 6 लाख तथा कमलेश जैन से 6.50 लाख रुपए लिए थे, जबकि उक्त प्लाट की रजिस्ट्री कर किसी अन्य को बेचे गए थे। फिलहाल पुलिस संबंधित आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसमें कुछ और खुलासा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नाग पंचमी पर बन रहा ये खास संयोग, 2 शुभ मुहूर्तों में नाग देवता की पूजा

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्ली: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व बताया गया है. चूंकि पौराणिक काल से ही सर्पों को देवता मानकर पूजा जाता रहा है, इसलिए इस दिन प्रमुखता के साथ नागों की पूजा की जाती है. नाग पंचमी के […]