ज़रा हटके देश

MBBS स्टूडेंट से मकान मालकिन ने कह दी ऐसी बात, छात्र ने सोशल मीडिया पर मांगा सुझाव

नई दिल्‍ली (New Delhi) । परिवार से दूर अकेले रहना और रूम मेट्स के साथ एडजस्ट करना, किसी भी स्टूडेंट (Student) के लिए काफी मुश्किल होता है. इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोगों और मकान मालिक (landlord) से भी अच्छी बातचीत होनी चाहिए. इन सब चुनौतियों के बीच भी उन्हें तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ जाती हैं. कुछ ऐसा ही इस एमबीबीएस स्टूडेंट (MBBS student) के साथ हुआ.

उसकी मकान मालकिन ने उससे एक रिक्वेस्ट कर दी, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी. सचिन नाम के इस यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.

जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उसने बताया कि वो एनसीआर में तीन बेडरूम वाले फ्लैट में रहता है. उसके साथ दो अन्य पुरुष भी रहते हैं. इस बीच उसकी मकान मालकिन ने उससे कहा कि उसकी बेटी नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. तो उसे इसी फ्लैट का एक कमरा दे दिया जाए.


पोस्ट में लिखा है, ‘वो पढ़ाई में अच्छी नहीं है, उसकी फिजिक्स भी बहुत खराब है. इसलिए वो मेरे कॉलेज (प्राइवेट) में दाखिला लेगा. वो मेरे साथ रहेगी. मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं उनसे (मकान मालकिन) से कहूं कि वो किराया कम कर लें?’

इस पोस्ट पर लोग सचिन को तरह तरह के सुझाव दे रहे हैं. कोई उसे सावधानी बरतने को बोल रहे हैं, तो किसी का कहना है कि उसे अपना किराया कम करने को बोलना चाहिए.

उसके पोस्ट को अभी तक 97 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग इसे लाइक और शेयर भी कर रहे हैं. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, ‘अगर दाखिला ले रही है तो किराएदार के साथ कौन रहता है?’ इसके जवाब में सचिन ने कहा कि मकान मालकिन अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रहती है. वो पहली बार बेटी को बाहर भेज रही है, तो भरोसे के तौर पर ऐसा अनुरोध किया है.

Share:

Next Post

Health Tips: गुनगुना पानी पीने से सुधरती हैं हेल्‍थ से जुड़ी पांच समस्‍याएं

Mon Feb 19 , 2024
मुंबई (Mumbai)। शोधों में पाया गया है कि अगर आप अपनी सेहत (Health) को सुधारना चाहते हैं तो ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी (lukewarm water) को अपनी डाइट में शामिल कर लें. अगर आप हल्‍के गर्म तापमान के पानी को पिएंगे तो यह आपके ओवर ऑल हेल्‍थ को सुधारने में मदद कर सकता है. […]