बड़ी खबर व्‍यापार

आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, समय पर करें फाइल

-आयकर विभाग ने करदाताओं से आईटीआर दाखिल करने की अपील की

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 (Assessment Year 2022-23) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Income Tax Return (ITR) Filing) करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई (Last date 31st July) है। अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं दाखिल किया है तो कृपया अंतिम तिथि तक प्रतीक्षा न करें और अपना आयकर रिटर्न आज ही फाइल करें। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर करदाताओं से ये अपील की है।


आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में कहा है कि वेतनभोगी करदाताओं और गैर-लेखापरीक्षा मामलों में वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई है। करदाता अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए अपना आईटीआर रिटर्न विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http:ncometax.gov.in#ITR पर जाकर दाखिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग के मुताबिक आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन उन सभी करदाताओं के लिए 31 जुलाई है, जिनके खातों का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिन करदाताओं के खातों को ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। करदाता को यह भी जानना जरूरी है कि अलग-अलग प्रकार के इनकम वाले व्यक्तियों के लिए आईटीआर फॉर्म अलग-अलग हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

डीजीसीए को इंडिगो, गो फर्स्ट कर्मचारियों के विवाद जल्द सुलझने के आसार

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन कंपनी (Domestic airline company) इंडिगो और गो फर्स्ट (Indigo and GoFirst) के विमानों के रखरखाव से जुड़े कर्मचारियों के बीच कम तनख्वाह को लेकर जारी विवाद जल्द सुलझ सकता है। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) (Directorate of Civil Aviation (DGCA)) ने यह उम्मीद जताई है। डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि दोनों […]