img-fluid

देर रात विजयवर्गीय संगठन महामंत्री हितानंद से मिलने पहुंचे दीनदयाल भवन

January 17, 2025

  • ठंडी रात में भाजपा कार्यालय पर मची राजनीतिक सरगर्मी
  • जीतू जिराती पहुंचे तो शहर में खबर उड़ गई कि अगले अध्यक्ष जिराती ही, बाद में गोलू शुक्ला भी पहुंच गए महामंत्री से मिलने

इंदौर, संजीव मालवीयकल रात कडक़ड़ाती सर्दी में उस समय राजनीतिक सरगर्मी दौड़ पड़ी, जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन पहुंच गए। मंत्री करीब आधे घंटे तक वहीं रहे और शर्मा से बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। बाद में जब जीतू जिराती भी भाजपा कार्यालय पहुंचे तो भाजपाइयों ने अफवाह उड़ा दी कि जिराती अगले शहर अध्यक्ष हो सकते हैं।

इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष सहित अब कुल 6 जिलों के अध्यक्ष घोषित होना हैं। बाकी 56 जिलों के अध्यक्ष भाजपा घोषित कर चुकी है। इंदौर जिले को लेकर बुधवार को बैठक हो चुकी है और कल शहर को लेकर भी रात में बैठक हो गई। उसके बावजूद सूची जारी नहीं हो सकी है। इन सबके बीच कल देर रात अचानक नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा कार्यालय पहुंचने से सनसनी मच गई। वे आए और सीधे दूसरी मंजिल पर ठहरे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंच गए। इसी बीच कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने लगी और समझा जाने लगा कि देर रात तक अध्यक्षों की घोषणा होने वाली है। इसी बीच ग्रामीण क्षेत्र के दावेदार चिंटू वर्मा, शहरी क्षेत्र के सुमित मिश्रा भी पहुंच गए।


जीतू जिराती की मुलाकात और उपस्थिति ने नेताओं को चौंका दिया। कई कार्यकर्ताओं ने जिराती का नाम सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और कहा जाने लगा कि अगले शहर अध्यक्ष वे हो सकते हैं, जिनके नाम का औपचारिक ऐलान बाकी है। ऊपर बंद कमरे में विजयवर्गीय और हितानंद के बीच लंबी चर्चा हुई और करीब 15 से 20 मिनट हुई चर्चा के बाद विजयवर्गीय नीचे आए और कार्यकर्ताओं से मिलकर रवाना हो गए, लेकिन बाद में मिश्रा, चिंटू और जिराती फिर से संगठन महामंत्री से मिलने गए। वे भी बारी-बारी से मिले और फिर सुमित मिश्रा वहां से रवाना हो गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे विधायक गोलू शुक्ला के साथ एक बार फिर भाजपा कार्यालय पहुंचे और हितानंद शर्मा से मिलने गए। हालांकि इस दौरान मिश्रा का चेहरा कुछ और बयां कर रहा था, जबकि चिंटू वर्मा ने इसे सामान्य मुलाकात बताया। जिराती ने भी कहा कि वे किसी पद की दौड़ में नहीं हैं और सामान्य मुलाकात करने आए थे। भाजपा कार्यालय पर रात साढ़े 11 बजे ऐसी राजनीतिक सरगर्मी रही कि नेताओं को ठंड की परवाह नहीं रही। बाद में शुक्ला भी उनसे मुलाकात कर रवाना हो गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि चिंटू के लिए विजयवर्गीय हितानंद शर्मा से मुलाकात करने आए थे और एक विकल्प के रूप में जीतू जिराती को भी सामने रखा गया है। हालांकि आज या कल में यह सस्पेंस समाप्त हो जाएगा, जब दोनों पदों पर भाजपा को अध्यक्ष मिल जाएगा।

Share:

Lucknow: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के तबादले.... लखनऊ के नए DM कौन?

Fri Jan 17 , 2025
नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश सरकार(Uttar Pradesh Government) ने हाल ही में राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल(Major administrative reshuffle) किया है। राज्य के कई आईएएस अधिकारियों (IAS officers)के तबादले किए गए हैं। इस बदलाव के तहत कई जिलों और विभागों में नए अफसरों की तैनाती की गई है। आइए जानते हैं इस बदलाव के बारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved