जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

वाहन प्रवेश को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन, हुई गिरफ्तारी

  • गेट नंबर-एक से वकीलों के वाहन प्रवेश न देने का मामला

जबलपुर। जिला न्यायालय के गेट नंबर-1 पर वकीलों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने से नाराज आक्रोशित वकीलों ने आज मंगलवार को धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। देखते ही देखते वकीलों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा वकीलों की गिरफ्तारी शुरु कर उन्हें अस्थायी जेल पुलिस लाईन ग्राउंड ले जाया गया। वहीं प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना था जब तक उनकी मांग पूरी नही होती तब उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।



उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय परिसर के गेट नंबर-1 से वकीलों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था, जिससे वकीलों में खासी नाराजगी थी। जिस पर अधिवक्ताओं ने विगत दिवस बैठक कर प्रवेश दिये जाने की मांग करते हुए आज मंगलवार से धरने का ऐलान किया था। सुबह 10.30 बजे गेट नंबर-1 पर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, व अन्य अधिवक्तागण धरने पर बैठ गये। जिनके समर्थन में हाईकोर्ट व जिला न्यायालय के अन्य अधिवक्तागण भी मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी शुरु कर दी। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, हाईकोर्ट बार के परितोष त्रिवेदी, एसडी गुप्ता, अधिवक्ता व भाजपा अध्यक्ष जीएस ठाकुर, जय सचदेवा, सहित संघ के पदाधिकारी मनोज शिवहरे, ऋषि सिंघाला सहित अन्य अधिवक्तागणों को मौके से गिरफ्तार कर उन्हें अस्थायी जेल पुलिस लाईन ले जाया गया।

Share:

Next Post

बाईक सवारों को तेज रफ्तार कार चालक ने मारी टक्कर

Tue Oct 5 , 2021
मंझौली के सुहजनी रोड पर हुआ हादसा जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत सुहजनी रोड पर मंगलवार सुबह बाईक से जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई, जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर रेफर किया गया […]