जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

27 और 28 को गेहूृं की खरीदी स्थगित, 30 एवं 31 मई को किया जाएगा उपार्जन

जबलपुर। मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान यास” (Cyclone “Yas” by Meteorological Department) की वजह से प्रदेश के पश्चिमीकेन्द्रीय पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की व्यक्त की गई संभावनाओं को देखते हुये राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने जबलपुर सहित संभाग के सभी जिलों में 27 एवं 28 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन कार्य को स्थगित कर दिया है। 



इस बारे में संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि 27 एवं 28 मई को स्थगित रखने के कारण इन जिलों में किसानों से 30 एवं 31 मई को गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। खाद्यनागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा कहा गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर रखे गेहूं के स्कंध का परिवहन शीघ्र कर गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कर लिया जाए अथवा तिरपाल आदि में ढंक कर रखा जाये।

Share:

Next Post

प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी; शादी समारोह में 20 लोगों को ही अनुमति

Wed May 26 , 2021
शादी में वर-वधू पक्ष से 10-10 लोगों की अनुमति लेकिन टेस्ट जरूरी प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी इंदौर-भोपाल में सावधानी की जरूरत वैवाहिक कार्यक्रम में होगी टेस्टिंग इंदौर। कोरोना के केस कम होने के बाद मध्य प्रदेश में अब अनेक जिलों को अनलॉक (Unlock) किया जाने की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही […]