देश

लीड :पत्रकार पीवी रामानुजम ने की आत्महत्या

रांची | अफसर कॉलोनी स्थित आवास में समाचार एजेंसी पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम (56) ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह शव देखने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया हैं। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर है। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह और सचिव अखिलेश सिंह सहित पत्रकारों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मामले में राज्यपाल ,मुख्यमंत्री और भाजपा सहित अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है।

मामले में होगा एसआईटी का गठन

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। पुलिस को दिए बयान में उनकी पत्नी पी शोभा लक्ष्मी ने बताया है कि वह बुधवार रात करीब एक बजे सोने की बात कह कर दूसरे कमरे में आये थे। लेकिन उनकी पत्नी आज सुबह साढ़े पांच बजे जगी तो उन्हें रामानुजम नहीं दिखे और कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। धक्का देकर दरवाजा खोला तो रामानुजम को पंखे से लटकता पाया। उन्होंने बिछावन की चादर से फंदा बनाया था । रामानुजम ने जिस कमरे में फंदा लगाकर इस घटना को अंजाम दिया, उसी कमरे से पीटीआई का रांची कार्यालय संचालित होता है। वहीं दो अन्य कमरे में वे अपनी पत्नी के साथ रहते है, जबकि उनके इकलौते पुत्र भुवनेश्वर में पढ़ाई करते हैं। हर दिन की तरह उन्होेंने भोजन भी किया था।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। पीवी रामानुजम के पुत्र ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रहकर पढ़ाई करते है। पुलिस उसके वहां से रांची सुरक्षित लाने का इंतजाम करेगी और यदि परिवार की ओर से इच्छा जताई गई तो शव को भुवनेश्वर भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं, इस हादसे से आहत रामानुजम की पत्नी ज्यादा बोलने की स्थिति में तो नहीं दिखी लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि उनपर परिवार का कोई दबाव नहीं था। वह बिल्कुल ठीक ठाक थे। एसएसपी ने रामानुजम की अकेली रह रही पत्नी की सहायता के लिए दो महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति भी उनके आवास पर की है। एसएसपी के निर्देश पर दोनों महिला पुलिसकर्मी आवास पर पहुंच गयी है।

रामानुजम के एक सहकर्मी ने बताया कि उनके पुत्र ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर से अपने अन्य परिजनों के साथ रांची आने की तैयारी कर रहे है। पुत्र और अन्य परिजनों के पहुंचने के बाद ही अंत्येष्टि के संबंध में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम के पहले कोरोना जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही हैं।

Share:

Next Post

जबलपुर: टैटू आर्टिस्ट की गोली मारकर हत्या

Thu Aug 13 , 2020
जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बीती रात एक टैटू आर्टिस्ट की कार सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। गढ़ा थाना पुलिस के अनुसार, गढ़ा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने […]