विदेश

जानें चीन का नया मिशन, जिसके लिए एक साल में दूसरी बार खोद डाला 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा

नई दिल्ली: चीन अक्सर अपने नए प्रयोग के लिए चर्चा में रहता है. एक बार फिर ड्रैगन कुछ ऐसा कर रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. दरअसल, चीन ने इस बार प्राकृतिक गैस के अत्यधिक गहरे भंडार की तलाश में जमीन में 10,000 मीटर का गड्ढा खोदना शुरू कर दिया है. चाइना ने इस साल ऐसा दूसरी बार किया है. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को सिचुआन प्रांत में शेंडी चुआं के 1 कुएं की ड्रिलिंग शुरू की, जिसकी डिजाइन गहराई 10,520 मीटर (6.5 मील) है. इससे पहले चीन ने 30 मई को शिनजियांग प्रांत में खुदाई का काम शुरू किया था. जिसे उस समय चीन में अब तक का सबसे गहरा कुएं के रूप में वर्णित किया गया था. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार खुदाई कर चीन प्राकृतिक गैस के अति-गहरे भंडार खोजने की कोशिश कर रहा है.


सिचुआन में है तेल का भंडार
चीन का सिचुआन प्रांत अपने मसालेदार भोजन, शानदार पहाड़ी दृश्यों और पांडा के लिए जाना जाता है. ये चीन में तेल के भंडार का सबसे बड़ा इलाका है. यहां चीन के कुछ सबसे बड़े शेल गैस भंडारों का भी घर है. हालांकि, कठिन पहाड़ी इलाके के कारण यहां से चीनी तेज कंपनियों को उतनी सफलता नहीं मिल पाई है, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहते हैं.

खनिज संसाधनों से जुड़ी जानकारी हासिल करना मकसद
चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खुदाई से कई खनिज संसाधनों और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. गौरतलब है कि चीन की सरकार ने हाल के वर्षों में बिजली की कमी, भू-राजनीतिक संघर्ष और वैश्विक मूल्य अस्थिरता के बीच घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देकर ईंधन सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऊर्जा कंपनियों पर दबाव डाला है.

Share:

Next Post

ये पैसों से खरीदी हुई सरकार है, इसकी नीयत खराब है, प्रियंका का शिवराज पर बड़ा हमला

Fri Jul 21 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को चुनाव जिताने का जिम्मा खुद प्रियंका गांधी के कंधों पर है. ऐसे में आज पहली बार प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ यानि ग्वालियर में सभा की. सभा से पहले प्रियंका गांधी महारानी लक्ष्मी बाई की समाधी पर […]