img-fluid

लहंगे ने रोक दी वंदे भारत एक्सप्रेस, 20 मिनट तक कानपुर में खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन

  • March 18, 2025

    कानपुर. आमतौर पर आपने सुना होगा कि पटरी (Track) पर कोई जानवर आ जाने से ट्रेन (Train) रुक गई, या फिर कोई तकनीकी खराबी के चलते गाड़ियां लेट हो गईं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को रुकना पड़े. जी हां, कानपुर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जब उड़ते-उड़ते एक लहंगा सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा और इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा.


    नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10:30 बजे पहुंची थी. कुछ देर बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई और स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग पर पहुंची, तो ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि ओएचई लाइन के तारों में कोई कपड़ा फंसा था और वहाँ से धुंआ उठ रहा था. स्थिति को देखते हुए, ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.

    स्टेशन अधीक्षक मौके पर पहुंचे
    कंट्रोल रूम को जैसे ही जानकारी मिली, कानपुर सेंट्रल के स्टेशन अधीक्षक अवधेश त्रिवेदी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि ओएचई के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ था, जो संभवतः किसी घर की छत से उड़कर वहां जा लटका था. शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची इमारतें हैं और वहां रहने वाले लोग अक्सर कपड़े बाहर सूखने के लिए डालते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर सीधे ट्रेन की ओएचई लाइन में जा फंसा, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा.

    कैसे हटाया गया लहंगा
    रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने तुरंत ओएचई लाइन से लहंगे को निकाला और फिर वायर की स्थिति की जांच की. करीब 20 मिनट तक चली इस प्रक्रिया के बाद जब पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई और बाधा नहीं है, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया. कानपुर सेंट्रल के सीटीएफ आशुतोष सिंह ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि लाइन में कोई कपड़ा फंसा हुआ है और धुआं उठ रहा है. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाया. यह कपड़ा हवा के कारण उड़कर तारों में फंसा था, जिसे हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

    लहंगा बना सोशल मीडिया सेंसेशन
    इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई. लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये है लहंगे की असली पावर, जो वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक सकता है. कुछ लोगों ने इसे फिल्मी अंदाज में पेश करते हुए लिखा, “जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है. वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि रेलवे को ऐसे संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.

    Share:

    UAE के इस एक फैसले से भारतीय कर्मचारियों में उमड़ा खुशी का सैलाब, जानिए क्या हुआ ऐलान

    Tue Mar 18 , 2025
    डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात ने ईद अल फितर 2025 के लिए छुट्टियों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. UAE में बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी काम करते हैं, जो इन छुट्टियों का उपयोग अपने परिवार के साथ समय बिताने या भारत लौटने के लिए कर सकते हैं. यूएई सरकार ने समय से पहले छुट्टियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved