इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तो भाजपा की नगर कार्यकारिणी में महामंत्री का एक पद सिंधिया का


जल्द ही होना है प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा पार्टी में आए कांग्रेसियों को भी चाहिए बड़े पद
इन्दौर। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नगर की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी जाएगी। जिस तरह से सिंधिया ने मंत्रिमंडल में अपने समर्थकों को शामिल करने का दबाव बनाया था, उससे माना जा रहा है कि वे प्रमुख शहरों की कार्यकारिणी में अपने खास समर्थकों को स्थान दिलाएंगे।
इन्दौर में भाजपा की कमान संभाले गौरव रणदिवे को दो महीने से अधिक हो चुके हैं। वहीं इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष पद पर विष्णुदत्त शर्मा की नियुक्ति की गई थी और उनकी प्रदेश् कार्यकारिणी की घोषणा होना भी बाकी है। पिछले सप्ताह कार्यकारिणी घोषित करने की हलचल भोपाल में हुई तो पद पाने वाले दावेदार सक्रिय हो गए, लेकिन इसे टाल दिया गया। पार्टी के सूत्र तो कह रहे हैं कि उपचुनाव तक पुरानी कार्यकारिणी से ही काम चलाया जाएगा। वैसे इन्दौर नगर और ग्रामीण की कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है और कई बड़े नेताओं ने तो अपने समर्थकों के नाम आगे कर दिए हैं, लेकिन जिस तरह से लगातार कांग्रेस के लोग भाजपा में आ रहे हैं, उससे कार्यकारिणी घोषित करने में देरी हो सकती है, क्योंकि कांग्रेसियों को भी कहीं न कहीं कार्यकारिणी में पद देना होगा। नगर में 3 महामंत्री के पद हैं, जिसमें से एक पर संघ का नाम आता है तो दूसरा अजा वर्ग के खाते में जाता है। तीसरे पर संगठन नियुक्ति करता है। इस बार माना जा रहा है कि इसमें एक महामंत्री सिंधिया गुट का होगा, क्योंकि कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में आ गए हैं और अब उनको भी अपनी राजनीति चलाने के लिए पद चाहिए।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने कहा- भाजपा नेताओं पर भी हो एफआईआर

Mon Jul 27 , 2020
बाकलीवाल बोले-पूरा शहर लॉकडाउन और क्वारेंटाइन नेता भाजपा कार्यालय में ले रहे हैं बैठक इन्दौर। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए लॉकडाउन वाले दिन ही भाजपा कार्यालय में बैठक करने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रशासन से कहा है। नेताओं का कहना है कि आम आदमी बाहर निकलता है तो उसका […]