इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब उज्जैनी पहाड़ी पर तेंदुए की हलचल

  • वनन विभाग ने रखवाया पिंजरा

इन्दौर। रणभंवर पहाड़ी पर कल तडक़े पकड़ाए एक तेंदुए के बाद वहीं से एक किलोमीटर दूर स्थित उज्जैनी पहाड़ी पर तेंदुए की हलचल बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत की, जिसके बाद कल देर शाम को पिंजरा रखवाया गया।
रेंजर हटीला ने बताया कि आज सुबह वन विभाग के चौकीदार ने पिंजरा देखा, लेकिन उसमें तेंदुआ नहीं फंसा। इस पहाड़ी से लगे जामनिया, उमरियाखुर्द, रादरा, उज्जैनी एवं मुंडला, दोस्तार सहित अन्य गांव हैं। तेंदुए के आने से लोग भयभीत हो गए हैं। तकरीबन डेढ़ सौ हेक्टेयर क्षेत्र में फैले दोनों जंगलों में तेंदुए के आने से लोग इतने डरे हुए हैं कि घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है। अगर ग्रामीण खेत में जा रहे हैं तो एक साथ ही घर से निकल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रणभंवर पहाड़ी से कल एक खूंखार तेंदुआ पकड़ा गया था। इसके पहले भी एक तेंदुआ पकड़ा जा चुका है, जिसे ओंकारेश्वर के जंगल में छोड़ा गया।
देर रात रेस्क्यू टीम तेंदुए को लेकर गई और जंगल में छोड़ा
रणभंवर पहाड़ी से कल सुबह पकड़ाए तेंदुए को रेस्क्यू टीम बड़ी सावधानी से लेकर गई और जंगल में छोड़ा। टीम में तीन अधिकारी और अन्य कर्मचारी थे। इसके साथ ही बड़वाह के भी स्थानीय अधिकारी थे, जिनकी मदद से तेंदुए को पिंजरे से निकालकर जंगल में छोड़ा गया। वन विभाग के नियमानुसार तेंदुए को कहां छोड़ा गया है बताना जरूरी नहीं है, इसलिए अफसरों ने चुप्पी साध ली है।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना से और 11 मौतें, 1455 नये मामले

Mon Dec 7 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1455 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 14 हजार 505 और मृतकों की संख्या 3337 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]