जीवनशैली व्‍यापार

LIC लेकर आई बच्चों के लिए नई अमृतबल पॉलिसी

मुंबई (Mumbai)। जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिए अमृतबल पॉलिसी लॉन्च की है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल्स, सेविंग, जीवन बीमा योजना (LIC Amritbaal insurance plan) है जिसे माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैं। इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप निवेश कर बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए पर्याप्त फंड का निर्माण करता है।

किस उम्र तक पॉलिसी: पॉलिसी में एंट्री के समय न्यूनतम आयु 30 दिन है और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। बता दें कि सिंगल प्रीमियम के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 वर्ष और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के लिए 10 वर्ष है। सीमित और सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिए अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है।



किस्त का तरीका
पॉलिसी के लिए किस्त मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक हो सकता है। इसमें न्यूनतम किस्त की रकम क्रमशः ₹5000, ₹15000, ₹25000 या ₹50000 हो सकती है। सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान के तहत उपलब्ध दो विकल्पों के अनुसार ‘मृत्यु पर बीमा राशि’ चुनने का विकल्प होगा। बच्चे की जरूरतों के आधार पर विकल्पों को सावधानीपूर्वक चुना जाना चाहिए क्योंकि योजना के तहत प्रीमियम और लाभ चुने गए विकल्प के अनुसार होंगे और बाद में इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

लिमिटेड प्रीमियम भुगतान
विकल्प 1: वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि का सात गुना से अधिक
विकल्प II: वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 10 गुना से अधिक।

सिंगल प्रीमियम भुगतान:
विकल्प III: एकल प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 1.25 गुना से अधिक
विकल्प IV: एकल प्रीमियम का 10 गुना

पॉलिसी पर लोन
लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के तहत लोन तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक कि न्यूनतम दो साल के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो। सिंगल प्रीमियम भुगतान के तहत लोन की पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी के पूरा होने के तीन महीने बाद (यानी पॉलिसी जारी होने की तारीख से तीन महीने) या समाप्ति के बाद किसी भी समय उपलब्ध होगा।

Share:

Next Post

शनि-बुध विराजेंगे साथ, 6 मार्च तक ये राशियां रहेंगी मालामाल

Sun Feb 18 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। बुध ग्रहों (mercury planets) के राजकुमार (rajkumar) माने जाते हैं, जो कुछ ही दिनों में अपनी चाल बदलने वाले हैं। बुध वर्तमान में शनि की राशि में विराजमान हैं और 20 फरवरी को शनि की ही राशि में दोबारा गोचर करने जा रहे हैं। मंगलवार के दिन 20 फरवरी को सुबह 06 बजकर […]