इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरटीओ में फिर खत्म हुए लाइसेंस कार्ड, पांच हजार लाइसेंस फिर अटके

प्रिंटर की रिबन भी खत्म, कार्ड और प्रिंटिंग की समस्या के चलते एक बार फिर रुकी नए काड्र्स की प्रिंटिंग

इन्दौर। इंदौर आरटीओ ऑफिस (Indore RTO Office) में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां लगातार लाइसेंस कार्ड (license card) की कमी बनी हुई है। कल एक बार फिर यहां लाइसेंस कार्ड (license card) खत्म हो गए और कार्ड को प्रिंट करने की रिबन भी खत्म हो गई है। इसके कारण काड्र्स की प्रिंटिंग एक बार फिर बंद हो गई। बताया जा रहा है कि अभी पांच हजार से ज्यादा लाइसेंस कार्ड (license card) पेंडिंग हैं, जिससे आवेदकों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा

उल्लेखनीय है कि इंदौर आरटीओ में अगस्त से लाइसेंस की व्यवस्था केंद्र के सारथी सर्वर पर शिफ्ट हो चुकी है। इसके बाद भी लाइसेंस को प्रिंट करने की जिम्मेदारी स्मार्टचिप कंपनी के पास ही है। व्यवस्था में बदलाव होने के बाद से ही कंपनी की ओर से लगातार कार्ड की कमी बनी हुई है और माह में दो से तीन बार कार्ड खत्म हो रहे हैं। यही स्थिति अन्य जिलों की भी है, वहीं कार्ड प्रिंटिंग को लेकर भी लगातार परेशानी आ रही है और संसाधन भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। कल भी ऐसा ही हुआ जब कार्ड खत्म हो जाने पर प्रिंटिंग को बंद कर दिया गया। कंपनी के लोगों ने आवेदकों को प्रिंटर की रिबन भी खत्म होने की बात कही। बताया जा रहा है कि अभी आरटीओ ऑफिस में पांच हजार से ज्यादा नए और रिन्यू व डुप्लीकेट लाइसेंस के आवेदन पेंडिंग हैं। ये सारे ही आवेदन अब नए काड्र्स आने तक अटके रहेंगे, वहीं कार्ड ना मिलने पर आवेदक बेवजह आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर होंगे।


आरटीओ कई बार कंपनी को लगा चुके फटकार

आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पहले भी कई बार कंपनी द्वारा कार्ड खत्म होने के नाम पर प्रिंटिंग बंद की गई और आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर कंपनी को कई बार सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन कंपनी की ओर से ये स्थिति बार-बार बनाई जा रही है। मामले में कंपनी के उच्चाधिकारियों से बात कर तुरंत कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इसकी शिकायत परिवहन आयुक्त से भी की जा रही है, ताकि आवेदक परेशान ना हों।

 

Share:

Next Post

OBC आरक्षण सरकार की गले की फांस, CM शिवराज का विदेश दौरा निरस्त; चुनाव आयोग की आज बैठक

Wed May 11 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार के लिए ओबीसी रिजर्वेशन गले की फांस बन गया है। पुनर्विचार याचिका लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में पुन: संशोधन पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए 14 मई से अपना विदेश दौरा […]