जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

lifestyle: अब इंजेक्शन से High Cholesterol हो जाएगा कंट्रोल

मुंबई (Mumbai)। पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक, (heart attack) दिल से जुड़ी बीमारियों, बैड कोलेस्ट्रोल (bad cholesterol) से मौत के मामले काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. कम उम्र के लोग भी दिल की बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इसके पीछे का कारण खराब लाइफस्टाइल (lifestyle) और अनहेल्दी डाइट हो सकती है. कई लोग मानते हैं कि कोरोना भी बड़ा कारण है. आज हम आपको इस लेख में एक खुशखबरी बताने जा रहे हैं.

भारतीय बाजार में जल्द बैड कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने का इंजेक्शन आने वाला है. इसका नाम इनक्लिसिरन (Inclisiran) है. दरअसल, इस इंजेक्शन को यूएस और यूके में 2 साल पहले ही अप्रूवल मिल गया था और अब कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने वाला है. माना जा रहा है कि इस इंजेक्शन से हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा.



50% बैड कोलेस्ट्रोल हो जाएगा कम
मुंबई के KEM हॉस्पिटल में इनक्लिसिरन इंजेक्शन का ट्रायल किया गया जिससे पता चला है कि ये 50 प्रतिशत तक कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल कर सकता है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में किए गए इस इंजेक्शन के ट्रायल से पता चला है कि ये हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी काफी कम करता है.

क्या कहता है सर्वे ?
नेशनल डायग्नोस्टिक चेन द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 70 प्रतिशत लोगों में डिस्लिपिडेमिया या हाई कोलेस्ट्रॉल का लेवल पाया गया है. वहीं, सभी मौतों में से एक तिहाई मौतें हार्ट की बीमारियों के कारण होती हैं. मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में स्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण रोज 50 मौत होती हैं.

कैसे काम करता है इनक्लिसिरन ?
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट Dr. Ajeet Menon ने का कहना है कि इनक्लिसिरन इंजेक्शन की डोज PCSK9 नाम के प्रोटीन को ब्लॉक करती है और ब्लड से बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में लिवर की मदद करती है. इसी तरह शरीर से बैड कोलेस्ट्रोल का लेवल कम हो जाता है और दिल की बीमारियां का खतरा घट जाता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इनक्लिसिरन सभी हृदय रोगियों के लिए नहीं है. ये उनके लिए अच्छा रहेगा जिन्हें स्टैटिन से आराम नहीं मिलता या फिर जो लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

Share:

Next Post

विवाद के बाद फिल्म ‘अन्नपूर्णानी नेटफ्लिक्स से हटी: माँगी माफी

Fri Jan 12 , 2024
मुंबई (Mumbai)। तमिल फिल्म अभिनेत्री नयनतारा अभिनीत (Starring Nayanthara) फिल्म ‘अन्नपूर्णानी (Annapoorani)’ को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है। फिल्म को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बाद हटाया गया। ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और 29 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को […]