इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 राज्यों में बिजली गिरी, 15 मरे

इन्दौर। देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच बिजली गिरने की घटना से कई लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में आकाशीय बिजली से जनहानि के साथ पशुधन के नुकसान की भी खबर सामने आई है।


जिले के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 1 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा चाम्पा ब्लॉक में 3 लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिहार के छपरा जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई।

एयरपोर्ट पर भी बिजली गिरी, 2 इंजीनियर घायल
महाराष्ट्र में नागपुर एयरपोर्ट पर दो एयरक्राफ्ट इंजीनियर आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। दोनों इंजीनियरों की उम्र 28 और 33 साल है। घटना के समय दोनों इंजीनियर विमान में तकनीकी खामी को दूर कर रहे थे।

Share:

Next Post

अर्जुन कपूर को नहीं, मलाइका अरोड़ा इन्हें मानती हैं अपनी लाइफ लाइन

Sun Aug 7 , 2022
मुंबई: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बीते कुछ सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अर्जुन-मलाइका कब शादी करेंगे, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, पर दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं. हालांकि, बात जब जिंदगी की आती है, तब मलाइका की जिंदगी के […]