बड़ी खबर राजनीति

MP की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बनाएगी भाजपा, CEC की बैठक से मिले ये बड़े संकेत

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP Central Election Committee meeting) शुक्रवार को देर रात तक चली। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए उम्मीदवारों (candidates) के नाम तय करने पर मंथन हुआ। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बना सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों ने इसे लेकर चर्चा की। इससे पहले, राष्ट्रीय नेताओं ने पिछले कुछ दिन में राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अपने प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया है। इन मुलाकातों में क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर बातचीत हुई है।

सूत्रों ने बताया कि यह बीजेपी की सीईसी की अंतिम बैठक हो सकती है। इससे पहले समिति की बैठक अब तक 3 बार हो चुकी है। भाजपा ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। पार्टी ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7 सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं, 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीट के चुनाव के लिए 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस तरह की अटकलें हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।


MP में भाजपा ने 3 केंद्रीय मंत्रियों और 4 सांसदों को उतारा
मध्य प्रदेश में पार्टी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों और 4 अन्य सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसने छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने अधिकतर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में नई विधानसभाओं के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा इलेक्शन से पहले हो रहे हैं। ऐसे में आम चुनाव के पहले पार्टियों को जन समर्थन के प्रदर्शन का सबसे बड़ा अवसर है। इसे लेकर भाजपा समेत कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों ने भी अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है।

टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर और छत्तीसगढ़ में मतदान 7 व 17 नवंबर को होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को कराए जाएंगे। मतों की गिनती एक साथ 3 दिसंबर को होनी है। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से 88 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा के बाद शुक्रवार को कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ प्रत्याशियों के नाम और कुछ को टिकट नहीं दिए जाने पर निराशा व्यक्त की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुरहानपुर, शाजापुर जिले के शुजालपुर, नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा, रीवा जिले के सेमरिया, रतलाम जिले के जावरा और आलोट सहित कुछ अन्य स्थानों से पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर आपत्ति जताई।

Share:

Next Post

MP: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर 23 को होगा फैसला, HC ने सरकार को दिया आदेश

Sat Oct 21 , 2023
भोपाल (Bhopal)। छतरपुर (Chhatarpur) की डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) निशा बांगरे (Nisha Bangre) की बैतूल जिले की आमला सीट (Amla seat of Betul district) से विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) लड़ने की उम्मीद अभी बाकी है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को इस्तीफे के मामले […]