उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP TET पेपर लीक मामलाः CM योगी ने कहा, ‘दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, दोषियों की सम्पत्ति करेंगे जब्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा (Exam) होनी थी. मगर सुबह से ही प्रयागराज, मथुरा और शामली समेत कई जनपदों में पेपर वायरल होने की सूचना आने लगी. इस कारण परीक्षा रोक दी गई. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बयान दिया, ‘टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना के बाद एफआईआर (FIR) कराने के निर्देश दिए गए है और यूपी एसटीएफ (UP STF) को जांच सौंपी जा रही है.’ हंगामा मच गया. इधर अभ्यर्थी रो पड़े. उधर, सियासत के सिपहसालारों ने बयानबाजी शुरू कर दी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने UPTET Exam के पेपर लीक होने के मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि UPTET Exam के इस पेपर लीक कांड में संलिप्त अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. उन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने UPTET Exam के पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों और उनके सरगनाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो उनके घरों पर बुलडोजर चलना तय है.

यूपी चुनाव की कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है. इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.’

पेपर लीक होने और निरस्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा; बाइस में बदलाव होगा!’

Share:

Next Post

Aadhaar Card होल्डर्स के लिए बड़ा अपडेट! UIDAI ने दी जानकारी, सभी यूजर्स पर होगा लागू

Sun Nov 28 , 2021
नई दिल्ली: आधार कार्ड यूजर्स के लिए काम की खबर है. UIDAI ने आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card Update) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब आधार कार्ड खो जाने पर आपको परेशानी नहीं होगी. UIDAI ने आसानी से आधार डाउनलोड का तरीका बताया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ये जानकारी दी है […]