खेल

सीमित ओवरों के दौरे के लिए पाकिस्तान ने ईसीबी को भेजा निमंत्रण

लंदन। इंग्लैंड को अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में सीमित ओवरों की एक श्रृंखला खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आमंत्रित किया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उक्त जानकारी दी।

यदि यह श्रृंखला आगे बढ़ती है, तो यह पहली बार होगा जब इंग्लैंड ने 2005 के बाद पाकिस्तान का दौरा किया।

बता दें कि, 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था। हालांकि, 2015 में एक बार फिर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई, जब जिम्बाब्वे की टीम ने सीमित ओवरों के कुछ मैच खेले थे।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा के बाद, हम पुष्टि कर सकते हैं कि 2021 की शुरुआत में सीमित ओवरों की एक छोटी श्रंखला खेलने के लिए हमें पाकिस्तान से निमंत्रण प्राप्त हुआ है। हम इस बात का स्वागत करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान में लौट रहा है और हम इस विकास को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस दौरे के लिए कोरोनावायरस के जैव – सुरक्षित बुलबुले, टीम के चारों ओर सुरक्षा के स्तर पर भी विचार किया जाएगा।

बता दें कि, कोरोनावायरस महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने वाली चार टीमों में से पाकिस्तान भी एक था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपाल के बैरसिया रोड पर धड़ल्ले से बिक रही नकली शराब

Fri Oct 16 , 2020
मासूम बच्चियों और महिलाओंं से खुलाआम कराई जाती है तस्करी फराज शेख, भोपाल मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित जहरीली शराब पीने से बुधवार को 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं राजधानी की पुलिस इस हादसे के बाद भी सबग लेने को तैयार नहीं है। भोपाल के बैरसिया रोड पर खुलेआम पाउचनुमा पैकिंग […]