उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा में कम रेट पर मिल रही है शराब

  • अधिक माल बेचने के चक्कर में 30 प्रतिशत तक दाम कम किए-अलग अलग दुकानों के ठेके हैं

उज्जैन। शासन द्वारा शराब की अलग-अलग दुकानों के ठेके दिए गए हैं जिसका फायदा पीने वालों को मिल रहा है। जिले में और शहर में 5 से 7 ठेकेदारों के बीच शराब की दुकानें हैं। इन सभी में आपसी प्रतिस्पर्धा चल रही है जिसके चलते सभी शराब ठेकेदार 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक शराब में डिस्काउंट दे रहे हैं। ऐसे में शाम होते ही शराब के ठेकों पर भीड़ हो रही है। प्रतिस्पर्धा के चलते शराब की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में नकली और जहरीली शराब भी बिक सकती है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि ठेकेदार प्रतिस्पर्धा में जो डिस्काउंट वाली शराब बेच रहे हैं, उसमें कहीं मिलावट तो नहीं है और उसमें तय मात्रा से अधिक केमिकल तो नहीं मिलाया जा रहा है।



इन सब की जांच करना चाहिए नहीं तो उज्जैन में पहले भी झिंझर और जहरीली शराब का कांड हो चुका है और इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि जो भी ठेकेदार 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट में शराब बेच रहे हैं वहां से शराब की सेम्पलिंगब कराकर जांच करे नहीं तो किसी दिन भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। उज्जैन में प्रतिदिन लाखों रुपए की शराब बिकती है और शराब का ठेका भी 300 करोड़ के आसपास जाता है। शहर और जिले में मिलाकर कुल डेढ़ सौ से अधिक शराब दुकानें हैं जिन से शासन को बहुत अच्छा राजस्व मिलता है।

Share:

Next Post

महाकाल क्षेत्र में बाहर से आने वाले भिखारियों की संख्या बढ़ी

Sun Jul 2 , 2023
प्रतिदिन अपने वाहनों और ट्रेन से आते हैं भिखारी-सावन में रहेगी बाहरी भिखारियों की भीड़ उज्जैन। महाकाल के आसपास भिखारियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इनमें से अधिकांश बाहर से आने वाले भिखारी है, जो प्रतिदिन ट्रेनों और अपने निजी वाहनों से आते हैं और रात में निकल जाते हैं। अब […]