देश

lockdown के कारण भारत के गांव में फंसा फ्रांसीसी परिवार भोजपुरी भाषा सीख कर, कर रहा मस्ती।

लखनऊ: दरअसल जबसे लॉक डाउनलोड हुआ है तब से काफी लोग जहां थे वहीं फंस चुके हैं। उन्हें आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं मिल रही है और सारे देश ने अपने आप को पूरी तरह से बंद कर लिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से खबर आ रही है एक खांसी परिवार वहां फंस गया है।

वह परिवार गांव के शिव मंदिर में रुका हुआ है इसके बाद वे लोग टूटी-फूटी भोजपुरी भी बोलने लगे हैं। उनके मुंह से टूटी-फूटी भोजपुरी सुनकर गांव के लोग भी हैरत में हैं कि आखिर विदेशी मेहमान भी उनकी माटी में घुल-मिल गए हैं। अब इस परिवार ने मंदिर परिसर में पौधरोपण शुरू कर दिया और गांव के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

फ्रांसीसी परिवार के सबसे छोटे सदस्य टाम पैलेरस इन दिनो गांव के बच्चों के साथ ज्यादा घुलमिल गए हैं. टाम कहते हैं कि गांव के बच्चे साइकिल पर बैठाकर घुमाते हैं, बेहद अच्छा लगता है। बच्चों के साथ खेलने में मजा आता है।

ओफली पैलेरस ने बताया कि वक्त बीतने के साथ ही लोगों का स्नेह ज्यादा मिल रहा है। ऐसा लगता है कि हम सभी अपने घर पर ही हैं। यहां के लोगों की भाषा में आत्मीयता दिखती है. पहले हम फ्रैंच के अलावा केवल अंग्रेजी बोलना जानते थे, लेकिन गांव की महिलाओं व बच्चों से बात करते-करते अब गांव की भाषा बोलना भी सीख गए हैं. अब तो गांव की भाषा बोलने में अपनापन  ज्यादा दिखता है।

Share:

Next Post

तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती गेस्ट फैकल्टी पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

Thu Jul 30 , 2020
तेजपुर विश्वविद्यालय नौकरी अधिसूचना: तेजपुर विश्वविद्यालय ने गेस्ट फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 12 अगस्त 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के तहत 07 पदों को भरा जाएगा. गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए वॉक-इन 12 अगस्त 2020. 11:00 […]