इंदौर न्यूज़ (Indore News)

संक्रमित कालोनी और मोहल्ले में भी लॉकडाउन संभव


इंदौर। कंटनेमेंट एरिया के नियमों में हालांकि पिछले दिनों केन्द्र और राज्य शासन ने अपनी गाइडलाइन में बदलाव कर दिए थे। पहले जहां एक या दो कोरोना मरीजों के सामने आने पर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया जाता था और संबंधित कालोनी यानी बिल्डिंग को भी सील कर देते थे। मगर अब 20 से अधिक प्रकरण किसी क्षेत्र में एक साथ आते हैं तभी उसे संक्रमित इलाका घोषित किया जाता है। मुख्यमंत्री ने भी कोरोना संक्रमण के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की, जिसमें निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन समूह ये निर्णय लिए कि जिन कालोनी-मोहल्लों में अधिक प्रकरण आ रहे हैं वहां भी लॉकडाउन किया जा सकता है। वहीं जनरल लॉकडाउन सप्ताह में केवल एक दिन ही रविवार को किया जाए। यानी अब जिस कालोनी या मोहल्ले में एक साथ कई प्रकरण आएंगे वहां पर भी लॉकडाउन किया जा सकता है। जैसे अभी इंदौर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

 

Share:

Next Post

पीथमपुर में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस दल को कुचलकर मारने की कोशिश

Tue Jul 14 , 2020
पीथमपुर। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। धार के पीथमपुर में शराब माफियाओं ने पुलिस दल को कुचलकर मारने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंडोरामा टोल नाके से अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस दल चैकिंग के लिए पहुंचा और जैसे […]