बड़ी खबर विदेश

Lockdown : कोरोना संक्रमण के फैलते मामले, वेल्स, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड में आज से सख्त पाबंदियां

ब्रिटेन। कोरोना वायरस (corona virus) के बढ़ते मामलों पर ब्रिटेन (Britain) में अंकुश लगाने के लिए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड (Wales, Scotland and Northern Ireland) में नए सख्त प्रतिबंध (strict restrictions) लागू कर दिए गए। सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson)  व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण (cabinet corona infection) के नवीनतम आंकड़ों (latest data) की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों (government experts)  की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां लगाने का फैसला कर सकती है। इंग्लैंड में अभी प्लान बी के तहत प्रतिबंध लागू हैं। इसमें वर्किंग फ्रॉम होम, बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क और कोविड टीकाकरण (vaccination) प्रमाण पत्र की अनिवार्यता जैसे नियम लागू हैं।


वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद
इस बीच वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद रहेंगे और पब, रेस्त्रां व सिनमाघरों में अधिकतम छह लोगों को साथ में बैठने की इजाजत रहेगी। इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोग शामिल हो सकेंगे वहीं आउटडोर कार्यक्रमों में 50 लोग शरीक हो सकेंगे।

Share:

Next Post

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर होंगे रोहित शर्मा? चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट

Sun Dec 26 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल ही में भारत की सीमित ओवर टीमों के कप्तान बनाए गए हैं. बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित को ये जिम्मेदारी सौंपी. लेकिन रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल होकर उससे बाहर हो गए. वहीं […]