उत्तर प्रदेश चुनाव 2024 देश

Lok Sabha Elections 2024: INDIA अलायंस से मायावती होंगी प्रधानमंत्री का चेहरा? 25 सीटों पर लड़ सकती है बसपा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अब तक कांग्रेस, सपा और बसपा का गठबंधन (alliance of sp and bsp) नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने ‘एकला चलो’ की बात कही है लेकिन अब तीनों पार्टियां एक मंच पर आ सकती हैं. कहा जा रहा है कि अगले 8 दिन के भीतर यूपी में बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिल सकता है. खबर है कि प्रियंका गांधी ने मायावती से फोन पर लंबी बातचीत की है. उन्हें लोकसभा चुनाव साथ में लड़ने के लिए मनाने की कोशिशें हुई हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव से ठीक पहले मास्टरस्ट्रोक चल सकती है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि मायावती को विपक्ष के INDIA अलायंस की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कांग्रेस को उम्मीद है कि एक दलित चेहरा सामने आने से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी जा सकती है.

राम मंदिर लहर में आया नया ट्विस्ट
मलूक नागर बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं. दिसंबर के महीने में उन्होंने मायावती और INDIA गठबंधन को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी. तब गठबंधन का बीज बोने वाले नीतीश कुमार पलटकर बीजेपी के साथ जा रहे थे. उस माहौल में नागर ने कहा था कि अगर मायावती को पीएम कैंडिडेट बना दिया जाए तो वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ आने को तैयार हैं. माना गया कि उनके मुंह से शायद मायावती ने मैसेज दिया है. उनकी बात चढ़ती सर्दी में सर्द हो गई लेकिन राम मंदिर उद्घाटन के बाद एकतरफा हो चले मुकाबले में ट्विस्ट अभी बाकी है. शायद नागर की वो बात अब राहुल गांधी की टीम को सोचने पर मजबूर कर रही है.



सोनिया गांधी ने की पहल
प्रियंका गांधी ने अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर मायावती से बात की है. दरअसल, सोनिया और मायावती में अलग ही गर्मजोशी देखी जाती है. कुछ साल पहले एक मंच पर दोनों के बीच विशेष स्नेह देखा गया था (एक तस्वीर ऊपर है). अब चर्चा है कि सब कुछ प्लान के तहत चला तो कुछ ही दिनों में 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत चुनौती तैयार हो सकती है. जी हां, INDIA अलायंस में सपा, बसपा और और कांग्रेस एक बार फिर साथ मैदान में उतर सकती हैं.

हालांकि यूपी समेत पूरे देश में इस बात की भी चर्चा है कि क्या मायावती विपक्ष के गठबंधन में शामिल होंगी? कांग्रेस यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है कि मायावती उसके साथ आ जाएं. भाजपा ऐसा कभी नहीं चाहेगी. इधर, कांग्रेस को पता है कि यूपी की दर्जनों सीटों पर मायावती का मजबूत वोट बेस है जो उनके आने के बाद विपक्ष की तरफ झुक सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एनडीए को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

अभी बातें शुरुआती दौर में हैं. मायावती या कांग्रेस ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. सूत्र बता रहे हैं कि गठबंधन में मायावती को शामिल करने के लिए कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने तीन दौर की चर्चा की है. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रियंका गांधी और मायावती के बीच अच्छे रिश्ते हैं. पिछले साल सितंबर में यूपी की राजनीति को लेकर प्रियंका गांधी और मायावती के बीच बात हुई थी. सूत्र दावा कर रहे हैं कि हाल में लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रियंका और मायावती की टेलीफोन पर बातचीत हुई है.

25 सीटों पर लड़ सकती है बसपा
सूत्रों का दावा है कि फिलहाल कांग्रेस की तरफ से मायावती को गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए राजी किया जा रहा है. संकेत सकारात्मक हैं. सोनिया गांधी चाहती हैं कि मायावती के साथ गठबंधन अवश्य हो. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस एक दलित चेहरे को प्रधानमंत्री के रूप में आगे करना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने काफी पहले मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे किया था. हालांकि वह खुद पीछे हट गए. अब मायावती को मनाया जा रहा है. इसके अलावा गठबंधन के बाकी सहयोगियों को भी इसके लिए राजी किया जा रहा है. वैसे भी अखिलेश यादव और मायावती में हाल के महीनों में काफी तनातनी देखी गई थी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि गठबंधन के तहत मायावती 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं.

एक संभावना यह बन रही है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में शामिल हो सकती है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि बसपा को गठबंधन में शामिल करने की चल रही बातचीत क कारण ही सपा की बाकी सीटों की घोषणा नहीं हो रही है. सपा ने 20 फरवरी के बाद एक भी सीट पर कैंडिडेट घोषित नहीं किया है. मायावती के साथ आने से कांग्रेस पूरे देश में दलित, वंचित, शोषित समेत गरीब तबकों को बड़ा संदेश दे सकती है

Share:

Next Post

महाशिवरात्रि पर तमन्ना ने प्रशंसकों को दिया तोहफा, 'ओडेला 2' का फर्स्ट लुक किया जारी

Fri Mar 8 , 2024
डेस्क। आज महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) और महिला दिवस (Women’s Day) के अवसर पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर (Crime Thriller) फिल्म ‘ओडेला 2’ (Odela2) का फर्स्ट लुक (First Look) फैंस के साथ साझा किया है। इसी महीने से अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू की है।   View this post […]