जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा खाद्य अधिकारी 

जबलपुर! लोकायुक्त की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आज रिश्वत लेते खाद्य अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम को रंगे हाथों गिफ्तार कर लिया है, आरोपी तीन प्रकरणों में अपने बयान बदलकर न्यायालय से बरी कराने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है |



इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय विक्टोरिया परिसर में स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में पदस्थ खाद्य निरीक्षक पेनेन्द्र मेश्राम ने राजा पिता नारायणदास कुकरेजा निवासी तिलक वार्ड मकान नम्बर 560 जबलपुर से न्यायालय में लम्बित तीन खाद्य प्रकरणों में सहायत कर बरी कराने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था राजा ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से कियाइसके बाद आज राजा के कहने पर खाद्य निरीक्षक पेनेन्द्र मेश्राम पुलिस कंट्रोल रुम जबलपुर के परिसर में स्थित काफी हाउस के बाहर पहुंचेजहां पर राजा ने जैसे ही पेनेन्द्र मेश्राम को रिश्वत की पहली किश्त 15 हजार रुपए दियातभी लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्माइंस्पेक्टर स्वप्रिल दासआरक्षक सुरेन्द्र भदौरियाअमित गावडेविजयसिंह विष्टअंकित दाहियाराकेश विश्वकर्मा ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया ! लोकायुक्त अधिकारियों की टीम को देखते ही पेनेन्द्र मेश्राम ने रिश्वत की राशि फेंकते हुए अपने आप को साफ सुथरा बताने की कोशिश बहुत कोशिश किया लेकिन उनके हाथों में लगे रंगे ने सारी कहानी बयां कर दिया. खाद्य निरीक्षक के रंगे हाथ पकडऩे जाने की खबर से हड़कम्प मच गयावहीं लोकायुक्त की टीम ने आरोपी के विरुद्ध जाँच पड़ताल कर प्रतिवेदन तैयार कर रहा है|

 

Share:

Next Post

सरकारी दर पर नहीं बिचेगा Dilip Kumar का पैतृक मकान, मकान-मालिक ने बेचने से किया इनकार

Sun Feb 7 , 2021
Dilip Kumar's ancestral house will not be sold at government rate, LANDLORD refuses to sell