इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खंडवा रोड पर लंबा जाम, बच्चों के स्कूल-कॉलेज छूटे, नौकरीपेशा भी अटके

इंदौर। खंडवा रोड चौड़ीकरण के दौरान आज अतिक्रमण हटाने से खंडवा रोड पर जाम लग गया। करीब 5 किमी तक वाहन फंस गए। सुबह का समय होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे जाम में फंस गए। नौकरीपेशा लोग भी जाम से प्रभावित हुए। ़
खंडवा रोड पर आईटी पार्क से तेजाजी नगर ब्रिज तक सडक़ चौड़ीकरण चल रहा है। तेजाजी नगर ब्रिज से न्यू रानीबाग तक नई दो लेन तैयार हो गई है, जिस पर ट्रैफिक चल रहा है, पर सबसे ज्यादा समस्या लिंबोदी गेट से आईटी पार्क चौराहे तक आ रही है। दोनों के बीच एक लाइन ही बनने से वाहन जाम में फंस जाते हैं। खासकर लिंबोदी से आईटी पार्क के बीच स्कूल बसों के निकलने के दौरान पूरा रोड़ ठप हो जाता है।


Share:

Next Post

238 केंद्रों पर आज वैक्सीनेशन महाअभियान

Wed Sep 28 , 2022
कोरोना हल्का पड़ते ही प्रिकॉशन डोज में नहीं है किसी की रुचि इंदौर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिनों तक नि:शुल्क कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें को- वैक्सीन, कोविशील्ड एवं कार्बोवैक्स वैक्सीन लगाए जाएंगे। इस महाअभियान में प्रथम, द्वितीय एवं […]