इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रैप में एएसआई से जब्त हुई डायरी ने टीआई को भी उलझाया

  • टीआई की जांच एसआई कर रहा था, एसपी ने टीआई को किया तलब

इंदौर। खंडवा जिले के एक एएसआई को कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। पुलिस ने केस की डायरी भी जब्त कर ली थी। यह डायरी एससी-एससी एक्ट के केस की थी, जिसकी जांच टीआई को करना थी, लेकिन एसआई कर रहा था। अब डायरी जब्त होने के बाद टीआई उलझ गए हैं। बताते हैं कि उनको एसपी ने तलब भी किया है।


कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा के खलवा थाने के एएसआई अनुरूद्धकुमार दुबे को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। वह फरियादी के पिता को गिरफ्तार न करने के लिए 15 हजार मांग रहा था। दस हजार ले चुका था, लेकिन पांच हजार और मांग रहा था। पांच हजार लेते पकड़ा गया था। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसके घर से केस डायरी भी जब्त कर ली थी। जो रिकार्ड पर है। बताते हैं कि यह एससी-एसटी का प्रकरण था। इस प्रकरण की जांच टीआई स्तर का अधिकारी ही कर सकता है, लेकिन टीआई एएसआई से जांच करवा रहा था। यह डायरी लोकायुक्त के पास है। जो रिकार्ड पर है, उसे लेने के लिए टीआई को अब आवेदन करना होगा। यह बात सामने आने के बाद खंडवा एसपी ने टीआई को तलब किया है। उसकी भी इस मामले में जांच शुरू हो सकती है।

Share:

Next Post

खंडवा रोड पर लंबा जाम, बच्चों के स्कूल-कॉलेज छूटे, नौकरीपेशा भी अटके

Wed Sep 28 , 2022
इंदौर। खंडवा रोड चौड़ीकरण के दौरान आज अतिक्रमण हटाने से खंडवा रोड पर जाम लग गया। करीब 5 किमी तक वाहन फंस गए। सुबह का समय होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे जाम में फंस गए। नौकरीपेशा लोग भी जाम से प्रभावित हुए। ़ खंडवा रोड पर आईटी पार्क से तेजाजी नगर ब्रिज तक सडक़ […]