इंदौर न्यूज़ (Indore News)

238 केंद्रों पर आज वैक्सीनेशन महाअभियान

  • कोरोना हल्का पड़ते ही प्रिकॉशन डोज में नहीं है किसी की रुचि

इंदौर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 दिनों तक नि:शुल्क कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसमें को- वैक्सीन, कोविशील्ड एवं कार्बोवैक्स वैक्सीन लगाए जाएंगे। इस महाअभियान में प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज लगाये जायेंगे। जिले में 14 मोबाइल टीम एवं 238 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इंदौर जिले में अब तक काफी कम लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है। 28 लाख में से साढ़े 4 लाख लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई है। महोत्सव के तहत मुफ्त में प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। इसके बाद इसका शुल्क लिया जा सकता है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि जिन लोगों को द्वितीय डोज लगे हुए 6 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वे अब प्रिकॉशन डोज के पात्र हितग्राही होंगे। इस टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष की आयु अधिक के सभी हितग्राही पात्र होंगे । अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीस तारीख तक बूस्टर डोज फ्री में लगाए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में चार से पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। एक अक्टूबर के बाद से यदि सरकार द्वारा तारीख नहीं बढ़ाई गई तो डोज के लिए 386 रुपए चुकाने होंगे। इंदौर में पहला और दूसरा डोज लगाने के लिए लोगों ने भारी उत्सुकता दिखाई, लेकिन प्रिकाशन डोज लेने के लिए इंदौर के लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि अब कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन सरकार अभी भी प्रिकाशन डोज लेने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

Share:

Next Post

2 अक्टूबर से जू में विभिन्न आयोजन

Wed Sep 28 , 2022
एआरपीएफ एक हफ्ते करवाएगा विभिन्न प्रतियोगिताएं वाइल्ड लाइफ वीक… इंदौर। चिडिय़ाघर में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक सेलिब्रेशन जंगल बुक का आयोजन किया जाएगा। एआरपीएफ हर साल इस सप्ताह को विभिन्न प्रतियोगिताओं और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान रखवाकर आयोजित करता है। इस साल 2 अक्टूबर को सप्ताह की शुरुआत सायक्लोथॉन […]