भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विशेष संयोग में श्रद्धालु कर रहे भगवान शिव का अभिषेक

भोपाल। आज सावन का तीसरा सोमवार है और आज ही के दिन विशेष सोमवती अमावस्या का भी विशेष संयोग बना हुआ है। ऐसे में शिवभक्तों का उत्साह दूना है। श्रद्धालु मनायोग से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में भीड़-भाड़ थोड़ी कम दिख रही है, लेकिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इस बार सोमवती अमावस्या पर नदियों में स्नान के लिए भी भक्तों की संख्या कम ही दिख रही है।
यूं तो सावन के सोमवार पर श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ते थे। लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से श्रद्धालु मंदिर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन दूर से ही भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के कई मंदिरों में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलने के बाद दूर से ही भगवान शिव के दर्शन किया जा रहा है।

सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या भी
इस बार सावन के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या की तिथि भी है। शिवभक्तों के लिए ये एक शुभ संयोग है। इस दिन की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। अमावस्या को पितरों की पूजा की जाती है। इस दिन पितरों की शांति के लिए दान आदि का कार्य शुभ माना गया है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में पितृदोष पाया जाता है उन्हें इस दिन पूजा करने से पितृ दोष कम होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इस दिन हरियाली अमावस्या भी है। इस दिन का संबंध प्रकृति और मानसून से है। इस दिन प्रकृति की पूजा जाती है। इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है।

संत नगर में भक्तों ने किया भगवान शिव का अभिषेक
बजरंग सेना समिति द्वारा मां काली मंदिर में धर्म को मजबूत बनाने के लिए भगवान शिवजी का वेद मंत्रों द्वारा अभिषेक किया गया। अभिषेक कार्यक्रम में पधारे कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पार्षद अशोक मारण ने उद्बोधन देते हुए कहा कि सावन के महापर्व पर जब सब देव सो जाते हैं तो भगवान शिव जी की घरों व हर मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है। पुरोहित पं. राज कुमार गर्ग ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा कहा जा रहा है कि श्री गणेश महाराज एवं माताजी के पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है उनका कहना है कि पंडाल लगेगे तो 15-20 भक्तगण इकटठे होगे उससे कोरोना फैलेगा। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी भक्त इस बार गणेश महोत्सव में अपने घरों में ही गणेश जी की झांकी स्थापित करें आराधना करें।

Share:

Next Post

जुलाई में आने वाले दिनों में नहीं होगी जोरदार बारिश

Mon Jul 20 , 2020
भोपाल। जुलाई माह में जहां प्रति वर्ष अच्छी खासी बारिश होती रहती है वही इस बार जुलाई में कम बारिश हो पाई है। जून और जुलाई बीत चुके हैं सितंबर में बारिश कम ही होती है। जुलाई और अगस्त में ही शहर में अच्छी बारिश होती है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस साल अब […]