जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, जानिए स्‍वरूप, कथा व पूजा विधि के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली (New Delhi)। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri ) का आज चौथा दिन है. कहते हैं देवी ने अपनी मंद मुस्कुराहट और अपने उदर से इस ब्रह्मांड को उत्पन्न किया था जिसके चलते इन्हें कुष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है. इनकी उपासना शांत मन के साथ करनी चाहिए. मां कुष्मांडा (Maa Kushmanda) की पूजा से अजेय रहने का वरदान मिलता है. कहते हैं जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था, तब मां कुष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी. इसलिए इन्हें सृष्टि की आदि स्वरूपा और आदिशक्ति (Adishakti) भी कहते हैं.


मां कुष्मांडा का स्वरूप
माना जाता है कि देवी भगवती के कूष्मांडा स्वरूप ने अपनी मंद मुस्कुराहट से ही सृष्टि की रचना की थी इसलिए देवी कुष्मांडा को सृष्टि की आदि स्वरूपा और आदि शक्ति माना गया है. देवी कुष्मांडा को समर्पित इस दिन का संबंध हरे रंग से जाना जाता है. माता रानी की आठ भुजाएं हैं जिसमें से सात में उन्होंने कमंडल, धनुष, बाण, कमल का फूल, अमृत का कलश, चक्र, और गदा लिया हुआ है. माता के आठवें हाथ में जप माला है और माँ सिंह के वाहन पर सवार हैं.

मां कुष्मांडा की कथा (Maa Kushmanda Katha)
शास्त्रों के अनुसार, जब सृष्टि की रचना नहीं हुई थी, तब इसका कोई अस्तित्व नहीं था. क्योंकि चारों और अंधकार छाया हुआ था. तब मां कुष्मांडा ने अपने ईषत् हास्य (मंद मुस्कान) से सृष्टि की उत्पत्ति की. इसलिए इन्हें सृष्टि की आदिशक्ति भी कहा जाता है. मंद हंसी के द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण ही इनका नाम कुष्मांडा पड़ा.

मां कुष्मांडा के पास इतनी शक्ति है कि, वह सूर्य के भी घेरे में रह सकती हैं. इनका वास सूर्यमंडल के भीतर है. केवल मां कुष्मांडा में ही सूर्यलोक के भीतर रहने की क्षमता है और इन्हीं के तेज से दसों दिशाएं आलोकित हैं. कहा जाता है कि इन्हीं के तेज से ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में तेज व्याप्त है.सच्चे मन से देवी कुष्मांडा की पूजा करने पर देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इनकी पूजा करने से रोग-शोक दूर होते हैं और यश-आयु में वृद्धि होती है.

मां कुष्मांडा की पूजन विधि
नवरात्रि के चौथे दिन जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी देवताओं की पूजा करें. इसके बाद देवी कुष्मांडा की पूजा प्रारंभ करें. पूजा शुरू करने से पहले अपने हाथ में फूल लेकर देवी को प्रणाम करें और देवी का ध्यान करें. इस दौरान आप इस मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप अवश्य करें, ऊं देवी कूष्माण्डायै नम: . इसके बाद सप्तशती मंत्र, उपासना मंत्र, कवच, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. पूजा के अंत में आरती अवश्य करें. इस दौरान अनजाने में भी हुई खुद से किसी भी भूल की देवी से क्षमा मांग लें.

देवी कूष्मांडा मंत्र-
मां कूष्मांडा की पूजा करते समय “या देवी सर्वभू‍तेषु मां कूष्‍मांडा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:” मंत्र का जाप करने से माता रानी के प्रसन्न होने की मान्यता है।

मां कूष्मांडा का भोग-
मां कूष्मांडा को भोग में मालपुआ अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां कूष्मांडा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.

एक उपाय से प्रसन्न होंगी मां कूष्मांडा (maa kushmanda upay)
नवरात्रि के चौथे दिन मा कूष्मांडा की पूजा करें. उन्हें भोजन में दही और हलवा का भोग लगाएं. इसके बाद उन्हें फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान अर्पित करें. इससे मां कूष्मांडा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं. देवी मां की सच्चे मन से की गई साधना आपको खुशियों की सौगात दे सकती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

उज्जैन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने PM मोदी पर कर डाली PhD

Sat Mar 25 , 2023
उज्‍जैन (Ujjain)। देश-दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कितने प्रशंसक हैं इसका अंदजा नहीं लगाया जा सकता है, क्‍योंकि PM मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के चाहने वाले देश-दुनिया में अनंत हैं। इनमें से एक प्रशंसक ऐसा भी जिसने PM मोदी पर कर डाली PhD कर डाली है। जानकारी के लिए […]