इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

बागेश्वर धाम के धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की कथा में उमड़े हजारो लोग, महिलाओं के चेन, मंगलसूत्र हो रहे चोरी

इंदौर। इंदौर (Indore) के हीरानगर में चल रही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर धाम की कथा (Story of Bageshwar Dham) में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। कल गुरुवार को तो यहां पर दिव्य दरबार (divine court) लगेगा जिसमें बाबा पर्ची निकालकर लोगों की परेशानियों के हल बताएंगे। कल यहां पर इंदौर और आसपास के जिलों के एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है। यहां से रोज महिलाओं की चेन-मंगलसूत्र भी चोरी हो रहे हैं।

मंगलवार को पंडाल से महिलाओं और नाबालिगों की गैंग ने 8 महिलाओं को निशाना बनाया और उनकी सोने की चेन व मंगलसूत्र चुरा लिए। सभी महिलाओं ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का दावा है कि चेन चुराने वाली गैंग की एक महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है।क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बागेश्वर धाम में क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया

रात में क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को जब इतनी वारदातों की जानकारी लगी तो वह नाराज हुए। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से बात की। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यहां महिला चोर गैंग ने एक के बाद एक करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र ओर चेन गायब कर दी। भीड़ में यहां आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच की टीम भी कथा स्थल के फुटेज निकाल रही है। बताया जाता है कि गैंग राजगढ़ ब्यावरा की है। हालांकि चोरी गई चेन और मंगलसूत्र चोरी की हीरानगर पुलिस ने एक ही एफआईआर दर्ज की है। बाकी मामले में महिलाओं से लिखित शिकायत ली गई है। पुलिस ने एक इस मामले में एक संदेही महिला को रंगेहाथ पकड़ा है। अफसर अभी आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं।

Share:

Next Post

हिमालय ड्रग्स की Liv-52 भी मानक पर खरी नहीं उतरी, तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

Thu May 2 , 2024
हिमालय ड्रग्स (Himalaya Drugs) की Liv-52 भी मानक (standards) पर खरी नहीं उतरी। इस पर तत्काल प्रभाव (immediate effect) से प्रतिबंध (banned) लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में Liv-52 समेत कुल 32 दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया गया है, प्रदेश भर में जिन-जिन आयुर्वेदिक दवाओं की शिकायत मिली थी, उनकी जांच आयुर्वेदिक विभाग ने की […]