क्राइम देश

फर्जी IAS अफसर बन बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए किया फोन, पुलिस ने पकड़ा

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी अधिकारी (fake officer) बन एक शख्स ने बलात्कार मामले में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया. ऐसे में फर्जी IAS अधिकारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद के मुताबिक, जब वह एक मीटिंग कर रहे थे तब एक फोन आया. सामने वाले शख्स किरन सिंह चंदेल ने खुद को ACS होम बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश कैडर का अधिकारी है. फोन पर शख्स ने बलात्कार के मामले में एक आरोपी को छोड़ने के लिए कहा था।


ये फोन कॉल गुरुवार रात को आई थी, जिस वक्त फर्जी अधिकारी बन शख्स ने कहा कि जलालाबाद पुलिस से कहें उसे (आरोपी) परेशान ना करें. मीटिंग के बाद जब PRO ने एसपी को इस फोन कॉल की जानकारी दी, इसके बाद कॉल को ट्रेस किया गया।

जब फोन करने वाली की लोकेशन पता चली तब जांच पड़ताल के बाद फर्जी अधिकारी बन फोन करने वाले किरन सिंह चंदेल और उसके साथ प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के पूछताछ में किरन सिंह ने बताया कि उसका दोस्त प्रवेश बलात्कार के एक मामले में फंस गया है, उसे ही बचाने के लिए ये सब किया था. पुलिस ने अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

Astrology: इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है गणेशोत्‍सव, करियर-पैसा सब देंगे गणपति बप्‍पा

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्‍ली। घर-घर में गणपति (Ganpati) विराजने के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत (Ganesh festival begins) हो चुकी है. गणपति के आगमन से लोगों के मन में उल्‍लास है. अनंत चतुर्दशी तक अपने भक्‍तों के साथ रहते हुए गणपति बप्‍पा उन पर अपनी कृपा बरसाएंगे. इस दौरान कुछ ग्रह परिवर्तन भी होंगे, जो सभी राशियों […]