भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टॉवर पॉलिसी जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

  • दूरस्थ क्षेत्रों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार हो-मंत्री सखलेचा
  • 700 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए

भोपाल। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दूरसंचार के कार्य में लगी कंपनियों का आव्हान किया है कि वे समाज के प्रति अपनी जवाबदारी का निर्वहन करते हुए उन दूरस्थ इलाकों तक भी कनेक्टिविटी पहुँचाएं जहाँ अपेक्षाकृत कम मुनाफा हो। मंत्री सखलेचा ने गुरूवार को मंत्रालय में वर्चुअल रूप से प्रदेश की नई टॉवर पॉलिसी लांच करने के बाद संबोधित किया। इस कार्यक्रम से अनेक शासकीय और प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि भी जुड़े। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रबंध संचालक नंदकुमारम भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मध्यप्रदेश इस तरह की पॉलिसी जारी करने वाला देश का अग्रणी राज्य है और अब निजी भूमि या भवन में टॉवर लगाने की अनुमति आदि मात्र 3 दिन में तथा शासकीय भूमि पर 45 दिवस में मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन तथा सिंगल विंडो सिस्टम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कम्युनिकेशन की स्पीड और कनेक्टिविटी को केन्द्र में रखने पर यह पॉलिसी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को समान इकाई मानकर ही कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लेकर आएं। मंत्री ने कहा कि स्वान के माध्यम से ब्लॉक और तहसील स्तर पर बेहतर तरीके से कनेक्टिविटी बढ़े। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का फायदा कृषि क्षेत्र को भी मिले। किसानों की नई पीढ़ी को इसका लाभ मिलने से वे खाद्य-आधारित रोजगार इकाईयों से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान इंटरनेट ने हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। उन्होंने कहा कि डीम्ड लाइसेंस की यह नीति उपरोक्त बिन्दुओं पर आधारित है।

700 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए
मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जावद में 700 विद्यार्थियों को स्वयं टेबलेट देकर शिक्षा को सुगम बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि समाज के सभी वर्गों तक इंटरनेट पहुंचे। उन्होंने देश को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। विज्ञान प्रौद्योगिकी के एमडी नंदकुमारम ने पॉलिसी के बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पॉलिसी के डीओटी, टीएसपी, आईएसपी और आईपी के बारे में जानकारी दी। उप सचिव अंजू पवन भदौरिया ने भी पॉलिसी के बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी।

Share:

Next Post

27 को कमल नाथ के आवास पर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Fri Dec 18 , 2020
भोपाल। 28 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने 27 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ विभिन्न् संशोधन विधेयकों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। वहीं, नगरीय निकायों के लिए नियुक्ति […]