भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के परिवहन मंत्री राजपूत एक साल तक सार्वजनिक आयोजनों में नहीं लेंगे भाग

भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हुई फोटो से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने एक बड़ा निर्णय ले लिया। वे आगामी एक साल तक किसी भी सार्वजनिक आयोजन में भाग नहीं लेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।


परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि पिछले दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर मेरे एक मित्र मंत्री के यहां आयोजित सरस्वती पूजन उपरांत प्रसाद ग्रहण करने वाली फोटो वायरल हुई। सीधी की दर्दनाक बस दुर्घटना को सरस्वती पूजन के प्रसाद से जोड़कर विपक्ष ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया, जिससे मैं काफी व्यथित हूँ। मैंने निर्णय लिया है कि एक साल तक मैं सार्वजनिक आयोजनों में भाग तो लूंगा, परंतु वहाँ भोजन इत्यादि ग्रहण नहीं करूंगा।
Share:

Next Post

 चमोली आपदा: अबतक 68 शव बरामद, खोजबीन जारी

Sun Feb 21 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली स्थित रैंणी और तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा की आई जल प्रलय आपदा के 15वें रविवार को अबतक कुल 68 शव और 28 मानव अंग बरामद किए गए हैं। इनमें 38 शव की शिनाख्त हो चुकी हैं जबकि 136 लापता लोगों की खोजबीन और प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है। […]