खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश की बेटी शिवानी ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में जीता रजत पदक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश की बेटी शिवानी पवार (Shivani Pawar) को अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चेम्पियनशिप (International Women’s Wrestling Championship) में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सर्बिया गणराज्य में 1 से 7 नवम्बर की अवधि में सम्पन्न चैम्पियनशिप में प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरेठ की निवासी सुश्री शिवानी ने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिष्ठित मुकाबला जीता है। शिवानी ने मध्यप्रदेश और भारत का नाम गौरवान्वित किया है। इस चेम्पियनशिप में भारत से 30 खिलाड़ियों और मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी ने हिस्सा लिया। अंडर 23 चेम्पियनशिप में सम्मानजनक जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश की दंगल गर्ल दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसके पहले उन्होंने सितम्बर माह में अमेठी में सम्पन्न राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Share:

Next Post

हम ऐसा इतिहास रचना चाहते हैं, जो भारत को मानसिक गुलामी से मुक्त कर दे: PM Modi

Sun Nov 7 , 2021
भोपाल/नई दिल्‍ली। कोरोना काल (corona period)  में भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा का इतिहास रचा। अब हम ऐसा इतिहास रचना चाहते हैं, जो भारत को मानसिक गुलामी से मुक्त कर दे। ऐसा भारत जो स्वाभिमान, संकल्पों और सामर्थ्य से भरा हो। समर्पण से, ताकत से भरे हिंदुस्थान का […]