भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश की नई उपलब्धि, “टाइगर स्टेट” के बाद अब ये दर्जा किया हासिल

भोपाल: मध्य प्रदेश के नाम अब नंबर वन का एक और टैग हो गया है. टाइगर (Tiger), लेपर्ड (Leopard), घड़ियाल और वल्‍चर स्टेट (Gharial and Vulture State) का तमगा हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश ने भेडिया यानी वुल्फ स्टेट (Wolf State) का तमगा हासिल कर लिया है. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्‍यप्रदेश में भेड़ियों की संख्‍या भी सर्वाधिक है. हाल ही में हुई गिनती में मध्‍यप्रदेश में 772 भेंडिए पाए गए हैं.


मध्य प्रदेश के वन विभाग (Forest department) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर ये जानकारी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. विभाग ने इसे प्रदेश में लगातार पर्यटन और वन्य जीवों के लिए हो रहे कामों का परिणाम बताया है. अपने ट्वीटर पोस्ट में वन विभाग ने मध्य प्रदेश को ‘वुल्फ स्टेट’ (Wolf State) लिखा है.

वन्य जीवों को मध्य प्रदेश की जलवायु और आबोहवा (climate and climate) बहुत रास आ रही है तभी तो इनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है. सिर्फ वन्य जीव ही नहीं जलीय जीव भी मध्य प्रदेश की जलवायु को बहुत पसंद करते हैं. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में देश के सबसे ज्यादा टाइगर, सबसे ज्यादा लेपर्ड (तेंदुए), सबसे ज्यादा घड़ियाल और सबसे ज्यादा वल्चर(गिद्द) पाए जाते हैं.

Share:

Next Post

स्कूटर को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत

Thu Mar 31 , 2022
मंदसौर। स्थानीय सर्किट हाउस (local circuit house) के पास हुए गुरुवार को हुए सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक एक्टिवा सवार को ट्राले (Activa rider trolley) ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक (accident so painful) था कि मृतक के अलग-अलग हिस्से हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार […]