बड़ी खबर

महाराष्ट्र: महाड में 5 मंजिली इमारत गिरी, 200 लोग फंसे

मलबे से 30 लोगों को निकाला गया, बचाव कार्य जारी

मुंबई। रायगढ़ जिले के महाड में काजलपुरा इलाके में तारीक बिल्डिंग नामक 5 मंजिली इमारत सोमवार शाम को तकरीबन 6 बजे अचानक ढह गई। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और अब तक 30 लोगों को मलबे से निकाल लिया है। अभी भी मलबे में 200 से अधिक लोगों फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस आयुक्त अनिल पारसकर ने बताया कि इस घटना में सभी घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पारसकर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम पुणे से घटनास्थल पर पहुंचने के निकल चुकी है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।पालकमंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड के जवान व राज्य सरकार की टीम मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही है। इस इमारत में 48 परिवार रहते थे। घटनास्थल पर मलबे में से तकरीबन 30 लोगों को निकाला जा चुका है। मलबे में तकरीबन 200 ज्यादा लोगों के फंसे होने की संभावना है, सभी को बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस मामले में दोषी बिल्डर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मलबे से निकालना शुरू कर दिया है। यह बिल्डिंग 5 साल पहले ही मुंबई के बिल्डरों ने बनाई थी। इसलिए यहां नागरिकों में बिल्डर के विरोध में लोगों में जबर्दस्त गुस्सा दिख रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मिड-डे मील पाने वाले छात्रों को फूड सिक्योरिटी अलाउएंस देगी दिल्ली सरकार

Mon Aug 24 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वो मिड-डे मील पाने वाले छात्रों को फूड सिक्योरिटी अलाउएंस देने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करेगा। दिल्ली हाईकोर्ट को दिए हलफनामे में दिल्ली सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से मिड-डे मील के कई लाभार्थी अपने गृहनगर चले गए हैं जिसकी वजह से उनके […]