देश

महाराष्‍ट्र : परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से की CBI जांच की मांग

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) के इस्तीफे(Resignation) की मांग पर अड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर अब मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व पुलिस आयुक्त ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) को लिखे पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच सीबीआई (CBI) से कराए जाने की मांग की है।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में सभी आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ ही उन्होंने अनिल देशमुख के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कराए जाने की भी मांग की है ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके।


उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में हटाए गए मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली कराने का आरोप लगाया था। अनिल देशमुख ने पहले इन दावों को गलत बताया और परमबीर सिंह पर मानहानि का दावा करने की बात कही। उनके आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है। इस मुद्दे की गूंज सोमवार को संसद भवन में भी देखने को मिली।

Share:

Next Post

Covidshield की दो खुराक के बीच 6-8 सप्ताह के बीच अंतर बढ़ाएं : केंद्र

Mon Mar 22 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच का अंतर मौजूदा 28 दिनों से 6-8 सप्ताह तक बढ़ाया जाना चाहिए। Centre writes to States/UTs to increase the interval between two doses of #COVISHIELD to 6-8 weeks based on NTAGI & NEGVAC recommendation Protection […]